Entertainment News

नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश बनेंगी नागिन, जानिए शो में अब तक कौन सी हसीनाएं बनी नागिन

टीवी सीरियल्स की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर जल्द ही अपने सबसे हिट सीरीज ‘नागिन’ के छठे सीजन को दशकों के बीच लाने वाली है. इस शो के छठे सीजन में बिग बॉस 15 की विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नागिन के किरदार में नज़र आएंगी. वही उनके साथ बिग बॉस 15 में नज़र आये सिम्बा नागपाल भी नज़र आने वाले है. टीवी सीरियल नागिन छह बसंत पंचमी के मौके पर रिलीज होने जा रहा है वही एकता कपूर इस शो को 130 करोड़ रुपये के बजट में बना रही हैं. तो आइये आज हम आपको नागिन शो की सभी सीजन के बारे में विस्तार से बताते है.

नागिन सीजन 1

Mouni roy has become Naagin in season 1

एकता कपूर ने साल 2015 में नागिन सीरियल लॉन्च किया था. इस शो के पहले सीजन में अभिनेत्री मौनी रॉय शिवन्या नागिन के किरदार में नज़र आयी थी वही शो में पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी उनके अपोजिट रितिक रहेजा के किरदार में नज़र आये थे. वही इस शो में मौनी रॉय के साथ अदा खान ने भी नागिन बनकर कहर बरपाया था। नागिन का पहला शो काफी हिट रहा और अपने पूरे प्रसारण काल में टीआरपी पर नंबर एक पर रहा. सीजन वन के 62 एपिसोड देखने को मिले थे.

नागिन सीजन 2

Mouni roy has become Naagin in season 2

एकता कपूर साल 2016 में नागिन सीरियल का दूसरा सीजन लायी थी. इस सीजन में भी अभिनेत्री मौनी रॉय शिवन्या नागिन के किरदार में नज़र आयी थी वही शो में मौनी रॉय के साथ अदा खान ने भी नागिन का किरदार निभाया था. वही इस सीजन में एक्टर करणवीर बोहरा और किंशुक महाजन भी नज़र आए थे. ये सीजन अक्टूबर 2016 से जून 2017 तक चला था और कुल 75 एपिसोड देखने को मिले थे.

नागिन सीजन 3

Anita hassanandani, karishma tanna and surbhi jyoti has become Naagin in season 3

जून 2018 में शुरू हुआ नागिन शो का तीसरा सीजन, ये सीजन मई 2019 तक चला और इसके कुल 103 एपिसोड प्रसारित किये गए. इस सीजन में करिश्मा तन्ना ने नागिन रूही का किरदार निभाया था. वही इस सीजन में सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी ने भी नागिन बनकर धांसू एंट्री की थी. इस शो में एक्टर पर्ल वी पूरी और रजत टोकस नज़र आये थे.

नागिन सीजन 4

Nia sharma has become Naagin in season 4

टीवी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने एकता कपूर के नागिन शो के चौथे सीजन में नागिन बन कहर बरसाया था. काली नागिन बृंदा बनकर निया शर्मा ने शो में चार चांद लगाए. वही इस शो में निया के साथ एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया देव पारेख के किरदार में नज़र आये थे. हालाँकि सीजन चौथा 2019 दिसम्बर को शुरू हुआ था और अगस्त 2020 को खत्म हुआ हालांकि इस सीजन में सबसे कम एपिसोड 37 देखने को मिले थे.

नागिन सीजन 5

Surbhi Chandna has become Naagin in season 5

नागिन के पांचवें सीजन में टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना बानी शर्मा के किरदार में आदि नागिन बनी थी. वही शो में शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल भी नज़र आये थे. ये सीजन अगस्त 2020 को शुरू हुआ था और फरवरी 2021 खत्म हुआ था दर्शकों को इस शो के 52 एपिसोड देखने को मिले थे.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago