टीवी सीरियल्स की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर जल्द ही अपने सबसे हिट सीरीज ‘नागिन’ के छठे सीजन को दशकों के बीच लाने वाली है. इस शो के छठे सीजन में बिग बॉस 15 की विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नागिन के किरदार में नज़र आएंगी. वही उनके साथ बिग बॉस 15 में नज़र आये सिम्बा नागपाल भी नज़र आने वाले है. टीवी सीरियल नागिन छह बसंत पंचमी के मौके पर रिलीज होने जा रहा है वही एकता कपूर इस शो को 130 करोड़ रुपये के बजट में बना रही हैं. तो आइये आज हम आपको नागिन शो की सभी सीजन के बारे में विस्तार से बताते है.
एकता कपूर ने साल 2015 में नागिन सीरियल लॉन्च किया था. इस शो के पहले सीजन में अभिनेत्री मौनी रॉय शिवन्या नागिन के किरदार में नज़र आयी थी वही शो में पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी उनके अपोजिट रितिक रहेजा के किरदार में नज़र आये थे. वही इस शो में मौनी रॉय के साथ अदा खान ने भी नागिन बनकर कहर बरपाया था। नागिन का पहला शो काफी हिट रहा और अपने पूरे प्रसारण काल में टीआरपी पर नंबर एक पर रहा. सीजन वन के 62 एपिसोड देखने को मिले थे.
एकता कपूर साल 2016 में नागिन सीरियल का दूसरा सीजन लायी थी. इस सीजन में भी अभिनेत्री मौनी रॉय शिवन्या नागिन के किरदार में नज़र आयी थी वही शो में मौनी रॉय के साथ अदा खान ने भी नागिन का किरदार निभाया था. वही इस सीजन में एक्टर करणवीर बोहरा और किंशुक महाजन भी नज़र आए थे. ये सीजन अक्टूबर 2016 से जून 2017 तक चला था और कुल 75 एपिसोड देखने को मिले थे.
जून 2018 में शुरू हुआ नागिन शो का तीसरा सीजन, ये सीजन मई 2019 तक चला और इसके कुल 103 एपिसोड प्रसारित किये गए. इस सीजन में करिश्मा तन्ना ने नागिन रूही का किरदार निभाया था. वही इस सीजन में सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी ने भी नागिन बनकर धांसू एंट्री की थी. इस शो में एक्टर पर्ल वी पूरी और रजत टोकस नज़र आये थे.
टीवी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने एकता कपूर के नागिन शो के चौथे सीजन में नागिन बन कहर बरसाया था. काली नागिन बृंदा बनकर निया शर्मा ने शो में चार चांद लगाए. वही इस शो में निया के साथ एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया देव पारेख के किरदार में नज़र आये थे. हालाँकि सीजन चौथा 2019 दिसम्बर को शुरू हुआ था और अगस्त 2020 को खत्म हुआ हालांकि इस सीजन में सबसे कम एपिसोड 37 देखने को मिले थे.
नागिन के पांचवें सीजन में टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना बानी शर्मा के किरदार में आदि नागिन बनी थी. वही शो में शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल भी नज़र आये थे. ये सीजन अगस्त 2020 को शुरू हुआ था और फरवरी 2021 खत्म हुआ था दर्शकों को इस शो के 52 एपिसोड देखने को मिले थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…