सोशल मीडिया पर आई सपना चोधरी के क्यूट बच्चे की पहली तस्वीर, फैंस हुए हैरान

हरियाणवी डांसर, सिंगर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी की शादी और मां बनने की बात सामने आई है. जिसके बाद से सभी हैरान है. और इसी के साथ फैंस उनके बेटे की पहली तस्वीर को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए है. वही अब सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के बेटे की तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है. साथ ही फैंस बच्‍चे को क्‍यूट बताकर बधाइयां भी दे रहे हैं. बता दे कि यह फोटो खुद सपना चौधरी के परिवार ने मीडिया तक उपलब्‍ध करवाई है.

Sapna choudhary’s baby and husband veer sahu

वही सपना चौधरी के अचानक मां बनने की खबर से अपने फैंस को साथ बुरी तरह सरप्राइड कर दिया है. दरअसल, किसी को सपना की शादी की भनक तक नहीं थी. ऐसे में मां बनने की खबर अचानक मिलने पर फैंस हैरान है. साथ ही सपना कि शादी को लेकर फेसबुक पर कमेंट भी किया जा रहा था. जिससे सपना के पति वीर साहू गुस्‍सा गए और खुद फेसबुक पेज पर लाइव आकर उन्‍होंनें यूजर्स को खरी खोटी सुनाई.

Sapna choudhary Veer sahu

सपना चौधरी के पति वीर साहू फेसबुक पर लाइव आकर बेहद उग्र अंदाज में अपनी बातें रखीं. उन्‍होंने कहा कि हमने जनवरी 2020 में ही शादी कर ली थी. मेरे फूफा का देहांत हो गया था, इसलिए शादी के बारे में नहीं बताया. अभी जब मैं पिता बना, तो मेरे चचेरे भाई की मौत हुई है. इसलिए मैनें ये बात भी किसी से साझा नहीं की. बाद में पार्टी करने का प्‍लान था. वही वीर साहू ने कहा कि मुझे हैरानी है कि किसी की निजी जिंदगी में कोई इस तरह से हस्‍तक्षेप कर सकता है. सपना को लेकर लोग गलत कमेंट कर रहे हैं, जबकि वो उसकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी नहीं जानते.

Sapna Choudhary Veer Sahu together

वीर साहू ने आगे कहा कि- सपना चौधरी को सब लोग बस एक डांसर के तौर पर जानते हैं. उसने अपनी जिंदगी में कितनी तकलीफ झेली है, ये कोई नहीं जानता. जब वो छोटी सी थी तो उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. सपना ने डांस प्रोफेशन अपना घर चलाने के लिए और परिवार को संभालने के लिए चुना. और यह बिल्‍कुल गलत नहीं है. सपना ने जितने दुख अपनी जिंदगी में देखे हैं, उसके बारे में जान लोगे तो उसके पांवों में गिर जाओगे.

साथ ही बात करे वीर साहू के प्रोफेशन की तो वीर एक परफ़ॉर्मर हैं. वीर सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. उन्हें भी अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है.

Preeti Jain

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago