Entertainment News

करन मेहरा निशा रावल के झगडे के बीच बट गई इंडस्ट्री जाने किस सेलिब्रिटी ने दिया किसका साथ

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करन मेहरा ने घर घर में एक आदर्श पति और बेटे के तौर पर पहचान बनाई थी. आदर्श पति के तौर पर नज़र आने वाले करन पर हाल ही में उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए करण मेहरा को गिरफ्तार किया था हालांकि कुछ घंटो बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था. वही निशा रावल ने मीडिया के सामने आकर भी अपने साथ हुई दर्दनाक कहानी को बयां किया है। साथ ही पति करण मेहरा का किसी और लड़की से अफेयर का खुलासा किया है. निशा के ब्यान के बाद कुछ सेलेब्रिटीज़ निशा के सपोर्ट में सामने आए तो वही कुछ लोगों ने करन का साथ दिया.

निशा रावल का साथ देने वाले सेलेब्स

निशा के सपोर्ट में कई टीवी सेलेब्स आगे आए हैं. कश्मीरा शाह, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर मोनिशा खटवानी और डिजाइनर रोहित वर्मा के करन और निशा बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन इस मामले में वह निशा के साथ खड़े हैं.

kashmira shah supported Nisha rawal

निशा के सपोर्ट में कश्मीरा शाह ने ईटाइम्स से खास बातचीत में बताया है कि: मैं निशा के साथ हूं और करन ने उनकी दोस्त पर हाथ उठाया है. करन बहुत ही आर्थिक परेशानियों में थे और वह निशा पर कई बार हाथ उठा चुके थे. हमें इस बारे में तब पता चला जब वो दोनों हमारे घर आए थे. निशा उस दौरान काफी चुप थीं क्योंकि ये काफी पर्सनल चीज है. हमे पता था दोनों के बीच परेशानियां चल रही हैं लेकिन यह नहीं पता था कि ये इतनी बढ़ गई हैं. आप बेस्ट फ्रेंड होने के नाते इस परेशानी में बीच में नहीं घुस सकते हैं बस अपने दोस्त के साथ खड़े रह सकते हैं.

Munisha Khatwani supported Nisha rawal

वही मोनिशा खटवानी भी उनके सपोर्ट में आगे आई हैं. मोनिशा अपने इंस्टाग्राम पर निशा के सर पर चोट लगी हुई तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ ही मोनिशा ने कहा- हमें करन और निशा ने मना किया था कि हम इस मैटर में ना बोलें क्योंकि हम बहुत समय से बहुत कुछ जानते थे लेकिन कल रात जो भी हुआ उसे देखने के बाद हम लोग चुप नहीं रह सकते हैं क्योंकि हम उसके दोस्त हैं. मैं, कश्मीरा शाह और रोहित वर्मा सुबह से निशा के साथ हैं. उसकी दोस्त और परिवार के नाते हम अब चुप नहीं रहेंगे.

Rohit Verma supported Nisha rawal

रोहित वर्मा ने भी निशा के सपोर्ट में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही कहा कि: मैं वर्षों से चुप चाप निशा को देख रहा हूं, आखिरकार उसने मदद के लिए और अपने बच्चे के लिए खड़े होने का फैसला किया। मेरी बेस्टी को ऐसी हालत में देखकर हैरानी होती है।

करन मेहरा का साथ देने वाले सेलेब्स

करन मेहरा ने इस सारी घटना पर अपने बयान में कहा था कि निशा उनपर सभी झूठे इल्जाम लगा रही है करन का कहना है कि उन्होंने निशा को नहीं मारा बल्कि निशा ने खुद से खुद को मारा है और उन पर तलाक के बाद मोटी रकम हासिल करने के लिए ये सब इल्जाम लगा रही है. वही करन ने अपनी किसी दूसरी लड़की से अफेयर वाली बात भी झूट बताया है. इस घटना पर करन के सपोर्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके बेटे का रोल अदा करने वाले एक्टर रोहन मेहरा उतरे है.

Rohan Mehra supported karan Mehra

रोहन ने बताया कि: उन्होंने करन के साथ काम किया हुआ है और उन्होंने कभी करन मेहरा को चिल्लाते हुए या किसी से तेज़ आवाज़ में बात करते हुए भी नहीं देखा. ऐसे में वो उन पर लगे आरोपों से काफी हैरान हैं. वही करन को बिग बॉस में भी देखा गया था जहां रोहन भी उनके साथ थे ऐसे में रोहन ने कहा कि बिग बॉस शो के दौरान जहां खुद को कंट्रोल करना मुश्किल है, लेकिन वहां भी करन हमेशा शांत दिखाई दिये। उन्होंने कभी किसी से बहस नहीं की.

Manveer Gurjar supported karan Mehra

बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर भी करन के सपोर्ट में आये मनवीर ने कहा कि करन बहुत देखभाल करने वाले और विनम्र इंसान हैं। उन्होंने एक यूजर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सही! पूरी तरह से सहमत.. मैं उनसे बिग बॉस 10 में मिला था.. और मार्क माय वर्ड्स.. वह बहुत देखभाल करने वाले और विनम्र थे। कठिन समय भाई करण मेहरा स्टे स्ट्रांग।

Sanjay Gandhi supported karan Mehra

ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण के को-स्टार रहे संजय गांधी भी करन के सपोर्ट में आगे आए. संजय ने बताया कि वो इन खबरों को पढ़कर काफी शॉक्ड हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि करण पर इस तरह के इल्जाम लगे हैं.  मीडिया रिपोर्ट से बातचित के दौरान संजय कहते हैं, मैं करण को काफी समय से जानता हूं. जो आज खबरें पढ़ी हैं कि उसने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया था, यह सुनकर यकीन ही नहीं होता है. करण ऐसा कभी कुछ करेगा, ऐसा कोई सोच ही नहीं सकता है. वो बेहद ही जेंटलमैन किस्म के इंसान हैं. संजय करन को कई सालों से जानते है तो उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में करन को गुस्सा करते या किसी पर चिल्लाते कभी नहीं देखा. न ही सेट पर उसके कोई टैंट्रम थे. वो अक्सर सेट भी टाइम पर ही आता था.  

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago