बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और भाजपा सांसद किरण खेर अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी है. हाल ही में किरण खेर को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. फिलहाल किरण खेर का इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है. किरण के पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर ये सुचना सभी को दी जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस उनके लिए दुआ कर रहे है. सिर्फ किरण ही नहीं इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स को कैंसर हो चुका है. वही कई सेलेब्स इस बीमारी से उभरे तो कुछ दुनिया को अलविदा कह गए. आइए जानते है की बॉलीवुड के कौन कौन से सेलेब्स कैंसर से पीड़ित थे.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कैंसर से लड़ चुके है. कुछ समय पहले संजय दत्त का कैंसर से पीड़ित होने सभके सामने आया था. उस समय संजय दत्त ने काम से ब्रेक भी ले रखा था और हॉस्पिटल में एडमिट होकर अपना इलाज करवाया. फैंस ने संजय दत्त की सलामती के लिए खूब दुआ की थी वही कुछ समय बाद संजय दत्त कैंसर की जंग लड़ कर सही सलामत वापस लौटे।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के कैंसर से पीड़ित होने की पहली खबर साल 2018 में आयी थी. ऋषि सितंबर में अपना कैंसर इलाज कराने के लिए अमेरिका गए थे. ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया था जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है. अपना इलाज करवा कर ऋषि 11 महीने के बाद वापस लौट आए थे लेकिन साल 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद ऋषि का 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में निधन हो गया.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी कैंसर से लड़ चुकी है और कैंसर की जंग जीत चुकी हैं. ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था. इसके लिए उन्होंने काफी इलाज करवाया। कीमोथेरेपी भी करवानी पड़ी, इस दौरान उनके सिर के सारे बाल भी चले गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कोरोना की जंग लड़ कर जीती।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर से पीड़ित थी. 42 साल की उम्र में, उन्हें डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला था जिसका मनीषा ने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरपी के बाद, साल 2015 में मनीषा कैंसर से मुक्त हो गयी थी.
बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर इरफान खान ने मार्च 2018 में खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था. लंदन मी इरफ़ान का काफी लम्बा इलाज चला था जिसके बाद उनकी हलात सुधरने लगी थी. हालत में सुधर देखते हुए उन्होंने फिल्मो की शूटिंग करनी शुरू कर दी थी. लेकिन इसके बाद अचानक से ही इरफ़ान खान की साल 2020 में हालत ख़राब हुई और वो 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए.
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से लड़ चुकी है. साल 2018 में सोनाली को ‘मेटेस्टिक’ कैंसर का पता चला था, जिसके बाद सोनाली ने अमेरिका में अपना 5 महीने तक इलाज करवाया. और कैंसर की जंग जित कर वापस आयी.
फेमस फिल्म निर्देशक अनुराग बसु भी ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. साल 2004 में उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला और उन्होंने इसके खिलाफ जंग लड़ी। सूत्रों के अनुसार जब अनुराग इलाज करवा रहे थे तब उनके बचने के 50 50 चान्सेस थे. लेकिन अनुराग ने हारनहि मानी और इस कैंसर की जंग को लड़ कर जीता।
दिग्गज एक्टर राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा भी कैंसर से पीड़ित थी. साल 2020 जनवरी में 71 साल की उम्र में रितु नंदा का कैंसर की वजह से निधन हो गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…