Entertainment News

Daughter’s Day 2021: माता पिता के साथ बेटियों के रिश्ते पर आधारित है बॉलीवुड की ये फिल्मे

आज 26 सितंबर को इंटरनेशनल डॉटर्स डे है, यानी बेटियों का दिन। रोजाना की तुलना में आज बेटियों के लिए माता पिता कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं आज कल के माता पिता सभी रूढ़ियों को तोड़ते हुए अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं। बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो बेटियों पर आधारित हैं। इन फिल्मों में माँ बाप के साथ बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. तो आइये आज डॉटर्स डे के खास दिन पर जानिए बॉलीवुड की उन शानदार फिल्मों के बारे में.

दंगल (Dangal)

भारत की पॉपुलर महिला पहलवान फोगाट सिस्टर्स बनी फिल्म दंगल में पिता के गुरु रूप को दिखाया गया है. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह फिल्म एक पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की कहानी है, जो अपनी बेटियों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पहलवान बनाने का फैसला करता है. इस दौरान वह सामाजिक रूढ़ियों को नजरअंदाज करते हुए अपनी बेटियों गीता और बबीता को देश के लिए पदक दिलाने लायक कुशल बनाता है।

पीकू (Piku)

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू बाप बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाती है. इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने एक सनकी पिता की भूमिका निभाई, जो नहीं चाहता कि उसकी बेटी कभी उसका घर छोड़ का जाये. इसलिए पिता अपनी बेटी से कहता है कि उसने अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया है और जब वह एक बच्ची थी, तब उसकी देखभाल की, अब बेटी की बारी है कि वो पिता के लिए सभी कर्तव्यों का पालन करे. वही पीकू अपने पिता की सभी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश में लग जाती है.

अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)

फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी बाप बेटी के रिश्ते को बखूबी दिखती है. फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी इकलौती बेटी के सपने पूरे करने के लिए उसे विदेश भेज देता है। पूरी फिल्म में दिखाया गया है कि जब-जब उसकी बेटी को अपने पिता की जरुरत होती है, तब-तब वह अपनी बेटी के साथ खड़ा मिलता है।

त्रिभंगा (Tribhanga)

फिल्म त्रिभंग में माँ बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेटी पहले अपनी मां से नफरत करती है। लेकिन उसके कोमा में चले जाने के बाद वह पूरी तरह बदल जाती है। ये फिल्म दिखाती है कि बच्चे चाहे कितना भी अपने माता-बाप से नफरत कर लें, लेकिन उनके मां बाप कभी भी उनसे नफरत नहीं करते।

थप्पड़ (Thappad)

फिल्म थप्पड़ बाप बेटी के रिश्ते को दिखती है. यह फिल्म दिखाती है कि लाड़ प्यार में पली बेटी के ऊपर उसका पति जब घरेलू हिंसा करता है, तब उसका पिता ही उसके साथ खड़ा होता है. इस फिल्म में  तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आयी है.

मॉम (Mom)

फिल्म मॉम माँ बेटी के रिश्ते को दिखाती हैं. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि जब बच्चे पर कोई आंच आती है तब किस तरह माँ सब से लड़ कर अपनी बेटी के साथ खड़ी रहती है. फिल्म में दिखाया गया कि जब श्रीदेवी की बेटी का रेप होता है तो वह मां काली का रूप धारण कर लेती है और एक एक गुनहगार से बदला लेती हैं.

गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena)

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पर रिलीज़ हुई फिल्म गुंजन सक्सेना भारत की पहली वायु सेना पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित है जिन्होंने कारगिल युद्ध की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया जाता है कि समाज गुंजन के वायु सेना के पायलट बनने के फैसले की आलोचना कर रहा होता है, तो उसे पिता उसका साथ देते है और उसका समर्थन करते है. फिल्म में जान्हवी कपूर को गुंजन सक्सेना और पंकज त्रिपाठी ने उनके पिता की भूमिका निभाई है।

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago