Entertainment News

Daughter’s Day 2021: माता पिता के साथ बेटियों के रिश्ते पर आधारित है बॉलीवुड की ये फिल्मे

आज 26 सितंबर को इंटरनेशनल डॉटर्स डे है, यानी बेटियों का दिन। रोजाना की तुलना में आज बेटियों के लिए माता पिता कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं आज कल के माता पिता सभी रूढ़ियों को तोड़ते हुए अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं। बॉलीवुड में भी कई ऐसी फिल्में हैं जो बेटियों पर आधारित हैं। इन फिल्मों में माँ बाप के साथ बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. तो आइये आज डॉटर्स डे के खास दिन पर जानिए बॉलीवुड की उन शानदार फिल्मों के बारे में.

दंगल (Dangal)

भारत की पॉपुलर महिला पहलवान फोगाट सिस्टर्स बनी फिल्म दंगल में पिता के गुरु रूप को दिखाया गया है. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह फिल्म एक पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की कहानी है, जो अपनी बेटियों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पहलवान बनाने का फैसला करता है. इस दौरान वह सामाजिक रूढ़ियों को नजरअंदाज करते हुए अपनी बेटियों गीता और बबीता को देश के लिए पदक दिलाने लायक कुशल बनाता है।

पीकू (Piku)

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू बाप बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दिखाती है. इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन ने एक सनकी पिता की भूमिका निभाई, जो नहीं चाहता कि उसकी बेटी कभी उसका घर छोड़ का जाये. इसलिए पिता अपनी बेटी से कहता है कि उसने अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया है और जब वह एक बच्ची थी, तब उसकी देखभाल की, अब बेटी की बारी है कि वो पिता के लिए सभी कर्तव्यों का पालन करे. वही पीकू अपने पिता की सभी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश में लग जाती है.

अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)

फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी बाप बेटी के रिश्ते को बखूबी दिखती है. फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी इकलौती बेटी के सपने पूरे करने के लिए उसे विदेश भेज देता है। पूरी फिल्म में दिखाया गया है कि जब-जब उसकी बेटी को अपने पिता की जरुरत होती है, तब-तब वह अपनी बेटी के साथ खड़ा मिलता है।

त्रिभंगा (Tribhanga)

फिल्म त्रिभंग में माँ बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बेटी पहले अपनी मां से नफरत करती है। लेकिन उसके कोमा में चले जाने के बाद वह पूरी तरह बदल जाती है। ये फिल्म दिखाती है कि बच्चे चाहे कितना भी अपने माता-बाप से नफरत कर लें, लेकिन उनके मां बाप कभी भी उनसे नफरत नहीं करते।

थप्पड़ (Thappad)

फिल्म थप्पड़ बाप बेटी के रिश्ते को दिखती है. यह फिल्म दिखाती है कि लाड़ प्यार में पली बेटी के ऊपर उसका पति जब घरेलू हिंसा करता है, तब उसका पिता ही उसके साथ खड़ा होता है. इस फिल्म में  तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नज़र आयी है.

मॉम (Mom)

फिल्म मॉम माँ बेटी के रिश्ते को दिखाती हैं. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि जब बच्चे पर कोई आंच आती है तब किस तरह माँ सब से लड़ कर अपनी बेटी के साथ खड़ी रहती है. फिल्म में दिखाया गया कि जब श्रीदेवी की बेटी का रेप होता है तो वह मां काली का रूप धारण कर लेती है और एक एक गुनहगार से बदला लेती हैं.

गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena)

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल पर रिलीज़ हुई फिल्म गुंजन सक्सेना भारत की पहली वायु सेना पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर आधारित है जिन्होंने कारगिल युद्ध की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म में दिखाया जाता है कि समाज गुंजन के वायु सेना के पायलट बनने के फैसले की आलोचना कर रहा होता है, तो उसे पिता उसका साथ देते है और उसका समर्थन करते है. फिल्म में जान्हवी कपूर को गुंजन सक्सेना और पंकज त्रिपाठी ने उनके पिता की भूमिका निभाई है।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago