Entertainment News

बॉलीवुड के इन सितारों ने किसी सेलिब्रिटी से शादी न कर, अपने फैंस संग लिए सात फेरे

बॉलीवुड में स्टार अपने लुक्स, स्टाइल और एक्शन से लोगो के दिलो पर राज करते है. वही बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस की भी कमी नहीं होती है. अक्सर देखने को मिलता है कि बॉलीवुड स्टार किसी नामी या सेलेब्रिटी से ही शादी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो जब, कोई सेलिब्रिटी अपने फैन से शादी कर ले. बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे है जिन्होंने अपने फैंस से शादी की है. तो आइए जानते है किन किन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस से शादी की.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया (Rajesh Khanna and Dimple Kapadia)

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. राजेश खन्ना अपने ज़माने के काफी पॉपुलर एक्टर थे लाखो लड़कियां उनके प्यार में प्यार में पागल थी जिसमे से एक थी डिंपल। डिंपल राजेश खन्ना की फैन थी और जब राजेश खन्ना ने उन्हें ख़ुद आगे आकर प्रपोज़ किया तो ये उनके लिए यह किसी सपने से कम न था. जब राजेश और डिंपल ने शादी की तब डिंपल महज 16 साल की थी और राजेश उनसे 15 साल बड़े थे. शादी के 9 साल बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.

दिलीप कुमार और सायरा बानो (Dilip Kumar and Saira Banu)

बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार की सायरा बानो बहुत बड़ी फैन थी. जब सायरा सिर्फ 12 साल की थी तभी से उन्हें दिलीप कुमार पर बहुत बड़ा क्रश था. दिलीप कुमार को सायरा की मासूमियत बेहद पसंद थी जिस वजह से उन्होंने सायरा को प्रपोज़ किया तो सायरा भी अपने सपनों के राजकुमार को मना ही नहीं कर पाई और दोनों ने साल 11 अक्टूबर 1966 को शादी कर ली थी. शादी के समय सायरा 22 साल की थी जब की दिलीप उनसे काफी बड़े 44 साल के थे. आज भी ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty and Raj Kundra)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज कुंद्रा की जोड़ी क्यूट जोड़ी में से एक है. राज और शिल्पा की मुलाकात लंदन में हुई थी. राज कुंद्रा को शिल्पा काफी पसंद थी, उस दौरान शिल्पा परफ्यूम ब्रांड एस-2 का प्रमोशन कर रही थीं तो राज ने इस ब्रांड के प्रमोशन में शिल्पा की मदद की थी. राज शिल्पा के काफी बड़े फैन थे इसलिए हमेशा शिल्पा की मदद करते थे, इसके बाद दोनों में नज़दीकियां बढ़ी और साल 2009 में राज और शिल्पा ने शादी कर ली.

विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा (Vivek Oberoi and Priyanka Alva Oberoi)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के लव अफेयर्स तो सभी को पता ही थे, प्रियंका अल्वा ने विवेक को तब संभाला जब उनका ऐश्वर्या से ब्रेकअप हुआ था. वैसे तो विवेक और प्रियंका फैमिली फ्रेंड थे और प्रियंका विवक को काफी पहले से ही पसंद करती थी. इनके माँ बाप ने इन दोनों को मिलवाया था मुलाकात के कुछ समय बाद से ही दोनों को एकदूसरे से प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी कर ली.

जूही चावला और जय मेहता (Juhi Chawla and Jay Mehta)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी अपने फैन से शादी की थी. जूही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी तो सभी को लगता था कि वो किसी सेलिब्रिटी से शादी करेंगी लेकिन जूही ने अपने सबसे बड़े फैन और बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर के सभी को हैरान कर दिया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago