बॉलीवुड में जहां एक्टर्स खलनायक का किरदार निभाते देखे जाते है उसी तरह बॉलीवुड में कुछ खलनायकी भी देखी गयी है, हाल ही में खबर आ रही है की दीपिका पादुकोण धूम 4 में विलन का किरदार निभाने वाली है, सिर्फ दीपिका ही नह दीपिका से पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जिसने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया और लोगो का दिल भी जीता. तो आइए आज जानते है उन एक्ट्रेस के बारे में जिसने खलनायकी का किरदार निभाया।
काजोल को लोगो ने बॉलीवुड के बदशाह के साथ खूब रोमांटिक अंदाज़ में तो देखा हुआ है लेकिन फिल्म ‘गुप्त’ में काजोल का विलेन रूप ने लोगो को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में काजोल ने खलनायिका की भूमिका बखुबी निभाई थी.
बॉलीवुड की देसी गर्ल ने फिल्म ‘एतराज’ में अपने नेगेटिव किरदार से खूब तारीफ बटोरी थी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर भी थे, लेकिन प्रियंका की एक्टिंग लोगो को काफी पंसद आयी थी. अक्षय के अलावा फिल्म में प्रिंयका की खूब तारीफ हुई थी.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना भी इस लिस्ट में शामिल है फिल्म रेस में कैटरीना ने निगेटिव रोल प्ले किया था, जिसका अंदाजा फिल्म की शुरूआत में कोई नहीं लगा सकता था. लेकिन कटरीना का नेगेटिव लोग फैंस को बेहद पसंद आया था.
हमेशा से हट कर फिल्म करने वाली एक्ट्रेस कोंकणा ने ‘एक थी डायन’ फिल्म में विलेन की भूमिका बेहद अच्छे से निभाई थी. इस फिल्म में कोंकणा का रोल भले ही छोटा रहा लेकिन कोंकणा के इस छोटे से रोल की खूब तारीफ हुई थी.
बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या भी विलेन का किरदार निभा चुकी है. फिल्म ‘खाकी’ में ऐश्वर्या ने नेगेटिव किरदार निभाया था. फिल्म के अंत तक ऐश्वर्या के इस किरदार की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.लेकिन फिल्म में ऐश की दमदार एक्टिंग ने लोगो का दिल जीत लिया था.
फिल्म ‘कलियुग’ में अमृता सिंह ने विलेन की भूमिका अदा की थी, यह फिल्म जिस्मफरोशी और चोरी-छुपे पोर्न के कारोबार की सच्चाई को दर्शाने वाली थी. इस फिल्म के लिए सभी ने अमृता के किरदार की खूब तारीफ की थी. इस फिल्म में खलनायिका के रूप में अमृता बहुत दमदार लगी थीं.
फिल्म ‘गुलाबी गैंग’ में जूही ने एक विलेन का किरदार निभाया था. जूही के साथ इस फिल्म में माधुरी भी थी, जूही का विलेन किरदार भी पूरी फिल्म में छाया हुआ था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…