टेलीविज़न इंडस्ट्री का जाना माना नाम हिना खान ने अपनी काबलियत के दम पर अपनी अलग पहचान बना ली है इस साल बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रीओ के साथ हिना ने भी कांन्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओ का जलवा बिखेरा, जहा उनके फैशन सेन्स और खूबसूरती की जम कर तारीफ हुई। साथ ही इस मेगा इवेंट में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘लाइन्स’ का फर्स्ट लुक और पोस्टर भी रिलीज़ किया।
साल 2009 में टेलीविज़न शो ‘ये रिश्ता क्या कहता है’ से अपने करियर की शुरुवात करने के बाद अब हिना अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइन्स’ की रिलीज़ की इंतज़ार कर रही है मगर उससे पहले ही उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग चुका है।
बॉलीवुड के फैमस डायरेक्टर विक्रम भट्ट जल्द ही फिल्म ‘Hacked’ बनाने जा रहे हैं जिसमें हिना खान को मुख्य भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया गया है। फिल्म को इस साल अप्रैल में फ्लोर पर जाना था लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा नहीं हो पाया लेकिन फिल्म अब 20 अगस्त को फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।
इस फिल्म में हिना खान के अपोजिट मेल लीड एक्टर के लिए ‘कृष- 3’ में काल उर्फ विवेक ऑबेरॉय के बचपन का रोल निभाने वाले रोहन शाह को फाइनल कर लिया गया है। रोहन अब तक कई सारे टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज़ का हिस्सा रह चुके हैं।
रोहन इस फिल्म के पहले ‘क्यों हो गया ना’ और ‘तेरे मेरे फेरे’ जैसे फिल्मो तथा हमसे है लाइफ बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार’, ‘कभी ऐसे गीत गाया करो’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके है।
रोहन फिल्म हैक्ड में 18 साल के एक ऐसे लड़के का किरदार निभाने वाले हैं जो उम्र में बड़ी मेगेजीन एडिटल उर्फ हिना खान से प्यार कर बेठता है। धीरे धीरे उसका प्यार जुनून बन जाता है। इस कहानी में सोशल मीडिया का भी अहम रोल दिखाया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने पहली मुलाकात में ही रोहन को इस किरदार के लिए चुन लिया था।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, रोहन ने बताया, “मैं इस किरदार को निभाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने इस तरह का किरदार कभी नहीं निभाया है या लंबे समय तक पर्दे पर ऐसा प्रखर किरदार नहीं देखा है। फिल्म में मेरा किरदार मुख्य रूप से सभी ट्विस्ट के पीछे का कारण है, इसलिए यह एक अभिनेता के लिए सपने के सच होने जैसा है। ”
वही खबरों के मुताबिक मेकर्स ने हिना को उनके ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका के किरदार के कारण इस फिल्म के लिए चुना है।
साथ ही हिना खान के फंस के लिए एक और खुश खबरी की बात है दरअसल हिना को न्यूयॉर्क में हो रहे ‘इंडिया डे परेड’ के लिए इनवाइट किया गया है।
इसी के साथ हिना खान पहली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इंडिया डे परेड में शामिल होने का मौका मिल रहा है. हिना के फैंस को एक्ट्रेस की इस उपलब्धि पर प्राउड हो रहा है और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं।
इस साल न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को होने जा रहे ‘इंडिया डे परेड’ में सैन्य बलों के पराक्रम और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा। ‘इंडिया डे परेड’ में हजारों भारतीय शामिल होते हैं और पिछले साल की तरह परेड में भारत की कई हस्तियां बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगी। इनमें एक्टर सुनील शेट्टी, एक्ट्रेस हिना खान, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के आयुक्त एडम सिल्वर शामिल हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…