टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 साल से ऑन एयर है, और दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. वही इस शो में दयाबेन के किरदार को काफी पसंद किया जाता. शो में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी है. लेकिन पिछले 3 साल से इस शो में दयाबेन का किरदार नज़र नहीं आया. दिशा वकानी ने साल 2017 में अपनी डिलिवरी के समय शो छोड़ दिया था, उसके बाद से फैंस को दिशा की वापसी का इंतजार है. शो में दिशा की वापसी को लेकर खबरें आती रहती हैं. वही इस बीच एक एक्ट्रेस ने दयाबेन के किरदार को निभाने की इच्छा ज़ाहिर की है.
साल 2017 में मेटेरनिटी ब्रेक के बाद से दिशा वकानी शो में वापस नहीं आई थी. लेकिन बस एक एपिसोड के लिए दिशा ने कैमियो जरुर किया था. फैंस दयाबेन के किरदार और दिशा को काफी मिस करते है. कई बार दिशा को रिप्लेस करने की खबरें भी आईं, लेकिन यह खबरे सिर्फ अफवाह रहीं. वही सूत्रों के अनुसार मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस सर्च की थी, लेकिन कोई भी दयाबेन के मानदंडों को पूरा नहीं कर पाईं. लेकिन अब खबरें हैं कि दययाबेन शो में शायद शो में वापस लौट कर ही नहीं आएंगी और उन्हे रिप्लेस किया जा सकता है.
वही अब इसी बीच हम पांच और नागिन 4 जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस राखी विजन ने दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. राखी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि- तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन को देखने में मुझे मजा आता था. कोई भी दयाबेन की तरह नहीं हो सकता है क्योंकि वह आइकॉनिक हैं. अगर मुझे मौका मिलता है इस किरदार को निभाने का तो ये मेरे लिए एक चैलेंजिंग किरदार होगा. मैं दोबारा ऑडियन्स को हंसाना चाहती हूं.
वही राखी विजन फिल्मों और टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरीज में काम करने का भी प्लान कर रही हैं. राखी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि अगर उन्हें अच्छा कंटेंट मिलता है तो वह बोल्ड रोल भी प्ले करने को तैयार है. साथ ही राखी ने कहा मुझे ऐसे किरदार निभाना बहुत पसंद आएगा जिसमें ज्यादा मेकअप ना करना पड़े.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…