बॉलीवुड का जलवा तो पूरी दुनिया में फैला हुआ है. साथ ही 19s का फेमस सांग ‘चुनरी चुनरी’ ग्लोबल हो गया. यह सांग 1999 में आयी फिल्म बीवी नंबर 1 का है. इस गाने को सभी बहुत पसंद करते है तभी तो नेटफ्लिक्स के सुपरहिट वेब सीरीज मनी हाईस्ट में एजेंट रकील मुरिलो का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री इत्जियार इटुनो को भी यह चुनरी चुनरी गाना याद था.
दरअसल बात यह कि जब से इस वेबसीरीज मनी हाईस्ट का पहला पार्ट रिलीज हुआ है तब से मनी हाईस्ट के फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की बात पर इत्जियार इटुनो ने बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म बीवी नं.1 के गाने चुनरी-चुनरी को गाया था. इस सोशल मीडिया पर जम कर शेयर किया जा रहा है साथ ही यह काफी वायरल भी हो रहा है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
इतना ही नहीं इस गाने पर परफॉर्म करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इत्जियार इटुनो के इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा: ये बात.
वीडियो में देखा गया कि इटिज़ार इटुनो चुनरी-चुनरी सॉन्ग गा रही हैं और साथ ही डांस कर रही. इसी के साथ वो कहती हैं कि उनको बॉलीवुड डांस मूव्स काफी पसंद हैं. इस वीडियो पर मनी हाईस्ट फैंस का प्यार देखा जा सकता है लोगो ने इस वीडियो को बेहद पसंद किया और काफी प्यार भी दिया।
मनी हाईस्ट नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज है जिसने सब जगह तहलका मचा दिया है लोग इस सीरीज काफी पसंद करते है. जल्द ही इस सीरीज का सेकंड पार्ट भी रिलीज़ होगा जिसके लिए मनी हाईस्ट फैंस बेहद बेसब्र है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…