कहते हैं आम इन्सान हो या सेलेब्रिटी हर किसी के लिए अपने और अपनों की प्राइवेसी मैटर करती है।ये स्टार्स नहीं चाहते हैं कोई भी उन पर 24 घंटे नजर गड़ाए रहे। या फिर उनके बच्चों को किसी भी तरीके से पब्लिकली ट्रोल किया जाए।या फिर उनके बच्चों की प्राइवेसी का किसी तरह से हनन हो। इन स्टार्स ने पब्लिकली ऐसे लोगों को एक्सपोज किया है।आइए जानते हैं कौन से कौन से वह स्टार्स हैं जो अपनी और अपनों की प्राइवसी के लिए पब्लिकली भीड़ गए।आलिया ने लगाई फटकार
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज का कोलाज शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और एक साधारण सी नॉर्मल दोपहर बिता रही थी। अपने लिविंग रूम में बैठी थी कि मुझे लगा कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा कि दो शख्स पड़ोस की बिल्डिंग से मुझे क्लिक कर रहे हैं। किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है? क्या यह करने की इजाजत किसी को भी आसानी से मिल सकती है? क्या यह किसी की प्राइवेसी को खराब करना नहीं है? एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते। और मेरे लिए यह कहना एकदम सेफ रहेगा कि आपने सारी लाइनें क्रॉस कर दी हैं। मुंबई पुलिस मदद करें।
यह बहुत ही खराब हरकत की गई है. इन लोगों को मैंने कई बार मना किया, फिर भी ये मुझे मेरी बिना इजाजत शूट करते रहे. जब मैं जिम के अंदर थी तो मुझे शीशे में से देख रहे थे और फोटोज क्लिक कर रहे थे. कुछ जगहे प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें मत करो. मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है, पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं. पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर यह नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें. बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर दखलंदाजी करते हैं तो ये गलत है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इससे पहले आधिकारिक बयान जारी कर वामिका को लाइमलाइट से दूर रखने की वजह का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, “हमने एक दंपति के रूप में फैसला किया है कि हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया के सामने तब तक उजागर नहीं करेंगे, जब तक कि उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं है अनुष्का, विराट और अपनी बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई थीं जहां पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें निकाली थी. अनुष्का जिस वक्त एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. जैसे ही पैपराजी ने अनुष्का और विराट की तस्वीरें क्लिक करना शुरू किया अनुष्का अचानक उन पर भड़क गईं और कैमरा मैन को खूब खरी खोटी सुनाई।
तापसी पन्नू से हुई नोक-झोंकएक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई के एक होटल पहुंचीं थीं, जहां इंतजार में बैठे पैपराजियों ने उनके आते ही अपना गुस्सा जाहिर कर दिया था। यह देख एक्ट्रेस उन पर भड़क उठी थीं। इस पूरी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
कुछ साल पहले ऐश्वर्या राय के पिता के जन्मदिन के मौके पर वह अपनी मां संग एक चैरिटी इवेंट में पहुंची थीं, जो कि अस्पताल में था। उस वक्त मीडिया की भीड़ और शोर को देख ऐश्वर्या को गुस्सा आ गया था और उन्होंने सभी को शांत रहने को कहा था और फटकार लगाते हुए कहा कि, ‘यह किसी फिल्म का प्रीमियर नहीं हैं’।
एक बार रणबीर कपूर ने देर रात अपनी गाड़ी का पीछा करने वाले एक टीवी चैनल का कैमरा छीन लिया था। उस समय उनके साथ गाड़ी में कोई महिला भी मौजूद थी। ऐसे में तस्वीरें लेने से गुस्साए रणबीर ने कैमरा वापस करने से भी इनकार कर दिया था।
बता दें कि,फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के इवेंट के दौरान शाहरूख खान अपने बेटे के बारे में पूछे गए एक सवाल पर भड़ गए थे। उन्होंने मीडिया से गुस्से में कहा था, ‘यह गेट ऑन द ट्रेन बेबी इवेंट है जिसके लिए हम यहां हैं न कि मेरे बच्चे के लिए। तो उसमें मत पड़ो। यह बेहद निजी है और जब सही समय आएगा, तो मैं साझा करूंगा।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…