बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है। इनमें से कई सक्सेसफुल हुए। कई फ्लॉप भी हुए है।वहीं कई बॉलीवुड किड्स एक्टिंग में डेब्यू करने वाले है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन मशहूर हस्तियों के बच्चों के बारे में बताएंगे, जो आने वाले समय में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
शनाया कपूर(Shanaya Kapoor)
महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी अपने डेब्यू को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। शनाया साउथ फिल्म वृषभ में मोहनलाल के साथ पैन-इंडिया डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित बेधड़क नामक एक प्रोजेक्ट में लक्ष्य लालवानी के साथ अभिनय करेंगी।
जुनैद खान(Junaid Khan)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग डेब्यू किया।आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 22 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।ऐतिहासिक ड्रामा सीरिज ‘महाराज’ भारतीय इतिहास के सबसे अहम कानूनी मामलों में से एक, 1862 के ‘महाराज’ मानहानि मामले पर बेस्ड है. फिल्म भारत के सबसे महान सामाजिक सुधारकों में से एक, करसंदास मुलजी की लाइफ से इंस्पायरड थी। डेविड और गोलियथ की कहानी, एक शख्स के अपने समय की अन्याय के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत को दिखाती है।
पश्मीना रोशन(Pashmina Roshan)
फिल्ममेकर राकेश रोशन की भतीजी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ने ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। मगर वह इतनी सक्सेसफुल नहीं हो पाई। इस फिल्म में उनके साथ रोहित सराफ , जिब्रान खान , नायला ग्रेवाल , सुप्रिया पिलगांवकर , आकर्ष खुराना , कुशा कपिला , शीबा चड्ढा और शताफ फिगार थे।
जिब्रान खान(Jibran Khan)
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जिब्रान खान कोई नया या फिर अनोखा नाम नहीं है। जी हां, बता दें जिब्रान करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान और काजोल के बेटे कृष की भूमिका निभा चुके हैं। जिब्रान ने भी पश्मीना रोशन ने के साथ इश्क विश्क रिबाउंड में काम किया। लेकिन पश्मीना के साथ वह भी फ्लॉप रहे। अब देखना होगा कि आगे यह फिल्मी दुनिया के सितारे बन पाते हैं या नहीं
अमन देवगन(aman devgan)
अजय देवगन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं। अब इस लिस्ट में उनके भतीजे अमन देवगन का भी नाम जुड़ने जा रहा है। अमन, अभिषेक कपूर की अगली बेनाम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह अभिनेत्री राशा थडानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। बता दें, उनके चाचा अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राशा थडानी(Rasha Thadani)
इंडस्ट्री में आने से पहले ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के पास काफी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। वह पहले से ही अपनी अदाओं और खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और उन्हें दो फिल्में मिल चुकी हैं। राशा, अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में अमन देवगन के साथ शामिल होंगी। साथ ही, वह राम चरण की अगली फिल्म आरसी 16 से अपना तेलुगु डेब्यू भी करेंगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि राशा अपनी मां रवीना की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं।
इब्राहिम अली(ibrahim ali)
सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान जल्द ही अपनी पहली फिल्म सरजमीं (Sarzameen) के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल भी इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाएंगी।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…