Entertainment News

टाइगर श्रॉफ से आलिया भट्ट तक इन स्टार्स को लगी शूटिंग में गहरी चोट

फिल्मो में अक्सर हमने हीरो हीरोइनों को फाइटिंग करते स्टंट करते हुए देखा है. फिल्मो में कई बार फाइटिंग सीन के लिए स्पेशल स्टंट मेन या स्टंट वूमेन का सहारा लिया जाता है लेकिन कई बार फिल्मो में फाइट सीन के एक्टर एक्ट्रेस स्टंट मेन या स्टंट वूमेन का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि खुद स्टंट करने में यकीन करते हैं. वही ये सेलेब्स कभी कभी इन स्टंट सीन के दौरान चोट या किसी बड़े हादसे तक के शिकार हो जाते हैं. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स है जिन्हे फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट या किसी बड़े हादसे का सामना करना पड़ा.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

Tiger Shroff got injured during shooting

एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए है, टाइगर की आंख में चोट लगी है. इस बात की जानकारी खुद टाइगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें एक्टर की आंख सूजी हुई नजर आयी.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

Shahid Kapoor got injured during shooting

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में नज़र आने वाले है. वही फिल्म जर्सी’ की शूटिंग के दौरान शाहिद को बैटिंग करते समय उनके होंठ पर गहरी चोट लग गई थी जिस वजह से उनके होठ पर 25 टांके भी लगाए गए थे. इस चोट का खुलासा शाहिद ने खुद वीडियो शेयर कर किया था.

कंगना रणौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut got injured during shooting

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत को हाल ही में फिल्म मणिकर्णिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. इस फिल्म के दौरान ही कंगना तलवारबाजी का सीन शूट कर रही थीं और शूट के दौरान उनके चेहरे पर चोट लग गई थी वही कंगना को 15 टांके भी लगे थे।

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

Hrithik Roshan got injured during shooting

 बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं. फिल्म कृष की शूटिंग के दौरान ऋतिक का पैर फिसला था और वह 50 फिट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे. इसके अलावा फिल्म बैंग बैंग के दौरान भी वह हादसे का शिकार हो गए थे। उनके सिर पर चोट आई थी और ब्लड क्लॉट हो गया था।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan got injured during shooting

अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली दर्शको को खूब पसंद आयी थी लेकिन इस फिल्म के दौरान अमिताभ को कई बार चोट लगी थी। फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच लड़ाई की सीन शूट हो रहा था। इसी दौरान पुनीत के हाथ से अमिताभ के पेट पर ऐसा घूसा पड़ा था कि उन्हें जबरदस्त चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका लंबा ट्रीटमेंट भी हुआ था। .

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt got injured during shooting

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान चोटिल हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट को कई बार चोट लगी हैं। एक बार उन्हें कंधे पर चोट आई थी और फिर उनके लेफ्ट पैर में लिगामेंट इंजरी हो गई थी।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago