फिल्मो में अक्सर हमने हीरो हीरोइनों को फाइटिंग करते स्टंट करते हुए देखा है. फिल्मो में कई बार फाइटिंग सीन के लिए स्पेशल स्टंट मेन या स्टंट वूमेन का सहारा लिया जाता है लेकिन कई बार फिल्मो में फाइट सीन के एक्टर एक्ट्रेस स्टंट मेन या स्टंट वूमेन का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि खुद स्टंट करने में यकीन करते हैं. वही ये सेलेब्स कभी कभी इन स्टंट सीन के दौरान चोट या किसी बड़े हादसे तक के शिकार हो जाते हैं. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स है जिन्हे फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट या किसी बड़े हादसे का सामना करना पड़ा.
एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए है, टाइगर की आंख में चोट लगी है. इस बात की जानकारी खुद टाइगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें एक्टर की आंख सूजी हुई नजर आयी.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में नज़र आने वाले है. वही फिल्म जर्सी’ की शूटिंग के दौरान शाहिद को बैटिंग करते समय उनके होंठ पर गहरी चोट लग गई थी जिस वजह से उनके होठ पर 25 टांके भी लगाए गए थे. इस चोट का खुलासा शाहिद ने खुद वीडियो शेयर कर किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत को हाल ही में फिल्म मणिकर्णिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. इस फिल्म के दौरान ही कंगना तलवारबाजी का सीन शूट कर रही थीं और शूट के दौरान उनके चेहरे पर चोट लग गई थी वही कंगना को 15 टांके भी लगे थे।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं. फिल्म कृष की शूटिंग के दौरान ऋतिक का पैर फिसला था और वह 50 फिट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे. इसके अलावा फिल्म बैंग बैंग के दौरान भी वह हादसे का शिकार हो गए थे। उनके सिर पर चोट आई थी और ब्लड क्लॉट हो गया था।
अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली दर्शको को खूब पसंद आयी थी लेकिन इस फिल्म के दौरान अमिताभ को कई बार चोट लगी थी। फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच लड़ाई की सीन शूट हो रहा था। इसी दौरान पुनीत के हाथ से अमिताभ के पेट पर ऐसा घूसा पड़ा था कि उन्हें जबरदस्त चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका लंबा ट्रीटमेंट भी हुआ था। .
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान चोटिल हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट को कई बार चोट लगी हैं। एक बार उन्हें कंधे पर चोट आई थी और फिर उनके लेफ्ट पैर में लिगामेंट इंजरी हो गई थी।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…