टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) शादी के बाद से ही किसी न किसी वजह से विवादों में घिरी रहती है।नुसरत के मांग में सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर काफी विवाद हो चूका है , यहां तक की उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था लेकिन इन तमाम आलोचनाओं और विवादों को परे रखते हुए नुसरत ने नवरात्री में माँ दुर्गा की पूजा की।
नुसरत के दुर्गापूजा करने के बाद से ही मौलवियों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताकर फतवा जारी किया वहीं नुसरत को इसके लिए सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया गया। देवबंद के उलेमाओं ने उनपर सवाल खड़े किए और कहा कि नुसरत जहां लगातार ऐसी चीज़ें कर रही हैं जो इस्लाम के खिलाफ हैं, अगर वह यही करना चाहती हैं तो अपना नाम बदल सकती हैं। मुस्लिम नाम के साथ वह इस्लाम की तौहीन कर रही हैं।
इतने विवादों के बावजूद शुक्रवार को नुसरत जहां ने चलता बागान दुर्गापूजा मंडल में सिंदूर खेला में हिस्सा लिया, इस दौरान उनके पति निखिल जैन भी साथ थे।
नुसरत जहां की सिंदूर खेला की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमे निखिल नुसरत को सिंदूर लगा रहे हैं। इस खास मौके पर नुसरत ने सफेद और लाल रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है।गोल्ड की जूलरी और चेहरे पर सिन्दूर लगाए हुआ नुसरत बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा मैं भगवान की विशेष संतान हूं। मैं हर त्योहार को धूमधाम से मनाती हूं। मैं इंसानियत और प्यार की सबसे ज्यादा इज्जत करती हूं। मैं बहुत खुश हूं। विवाद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते।
इससे पहले भी नुसरत पति के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हुए नजर आई थीं।कोलकाता के सुरुचि संघ पंडाल में नुसरत ने पति निखिल के साथ मां दुर्गा की आराधना की थीं। यहाँ उन्होंने डांस किया और पति के साथ ढाक भी बजाई ।
बता दे 2018 से निखिल के साथ रिलेशनशिप में रही नुसरत ने इलेक्शन जीतने के बाद जून 2019 में निखिल जैन से दोनों के परिवार और नजदीकी दोस्तो की मौजूदगी में तुर्की में शादी की। नुसरत और निखिल की शादी पहले हिंदू रीति-रिवाजों से हुई और उसके बाद उनकी शादी वेस्टर्न कल्चर से की गई।
नुसरत भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शादी के बाद वह आए दिन कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती रहती हैं। निखिल जैन के साथ नुसरत की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
नुसरत ने 2010 में फेयर वन मिस कोलकत्ता का ख़िताब जितने के बाद अपना मॉडलिंग करियर स्टार्ट किया और 2011 से लेकर 2018 तक कई सारी बंगाली फिल्मो में नजर आ चुकी है। नुसरत ने इसी साल मार्च 2019 से राजनीती में कदम रखा और पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोक सभा क्षेत्र से सांसद चुनी गई।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…