‘बिग बॉस 10’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए स्वामी ओम का आज निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और 15 दिन पहले लकवे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनकी सेहत बिगड़ती ही चली गई. वही यह भी बताया जा रहा है कि स्वामी ओम को 3 महीने पहले कोरोना भी हुआ था.
साउथ सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है। लेकिन आदिपुरुष के सेट पर भयंकर आग लगने की ख़बर आयी है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के वक़्त सेट पर कोई नहीं था, लेकिन सेट पर लगा क्रोमा पूरी तरह ख़ाक होगया जो निर्माताओं के लिए एक बड़ा नुकसान है।
‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में कुछ ही वक्त बचा है। विनर की रेस में रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अली गोनी और राहुल वैद्य के नाम आगे हैं। गूगल ने फिनाले से पहले ही इस सीजन के विनर का नाम बता दिया है, गूगल पर इस सीजन के विनर का नाम है रुबीना दिलैक. गूगल का ये रिजल्ट देखकर रुबीना के फैन्स काफी खुश हैं। वहीं कुछ लोग नाखुश भी हैं क्योंकि वह रुबीना को सीजन के विनर के तौर पर नहीं देखते।
हाल ही में हिना खान ने अपने लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में हिना रेड कलर के स्वेटर में नजर आ रही हैं. हिना खान ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘प्यार के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस रेड कलर के साथ अपने प्यार में सुधार शुरू करें।’
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 फरवरी को रिलीज़ हो रही वॉर वेब सीरीड़ 1962- द वॉर इन द हिल्स में सैराट फेम एक्टर आकाश ठोसर एक अहम किरदार में नज़र आएंगे। सीरीज़ से ठोसर का लुक रिवील किया गया है। साठ के दौर के सेना के जवान बने थोसर को इस लुक में पहचानना मुश्किल है।
हाल ही में दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद हॉट सफेद रंग की बिकिनी मे फोटोज शेयर की. दिशा पाटनी इस फोटो में हॉलिडे के दौरान की गई मस्ती और समंदर किनारे को मिस कर रही हैं. दिशा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘मिस्सिंग द सी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…