Entertainment News

आज के बॉलीवुड समाचार: 11 जनवरी 2021

बंद होने वाला है ‘नागिन 5’, एकता कपूर का नया शो करेगा रिप्लेस

टीवी शो ‘नागिन 5’ के फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है। एकता कपूर का शो ‘नागिन 5’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। शरद मल्होत्रा, सुरभि चंदना और मोहित सेहगल का यह टीवी शो अगस्त 2020 में शुरू हुआ था। अब यह फरवरी 2021 में ऑफ एयर होने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, इस शो को एकता कपूर का वैंपायर से जुड़ा कोई शो रिप्लेस करेगा।

प्रेगनेंसी में अनुष्का ने किया सिंधी फूड एन्जॉय, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस बीच वह घर पर अपने पसंदीदा डिशेज का आनंद ले रही हैं। अब अनुष्का शर्मा ने घर पर सिंधी फूड का लुत्फ उठाया। उन्होंने इन डिशेज की एक फोटो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

फैन ने हाथ पर बनवाया सोनू सूद के नाम का टैटू, एक्टर ने दिया रिएक्शन

सोनू सूद के फैन्स अक्सर कुछ न कुछ करके उन्हें ट्रिब्यूट देने की कोशिश करते रहते हैं वही सोनू ने एक वीडियो ट्वीट पर शेयर किया है जिसमें फैन अपने हाथ पर उनके नाम के टैटू को दिखाता नजर आ रहा है। सोनू सूद ने लिखा, ”भाई, प्लीज टैटू मत बनवाओ। मैं जानता हूं कि तुम मुझसे प्यार करते हो लेकिन अपना प्यार दिखाने के लिए इस दर्द से गुजरने की जरूरत नहीं है।”

जैस्मीन भसीन हुई शो से बाहर, अली गोनी हुए भावुक

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन का सफर ‘बिग बॉस’ से खत्म हो चुका है। 10 जनवरी को जैस्मिन ने बिग बॉस हाउस से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जैस्मिन के जाने से न सिर्फ घर के बाकी कंटेस्टेंट, बल्कि ख़ुद सलमान ख़ान भी भावुक नज़र आए। लेकिन जैस्मिन के जाने से जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा टूट गए वो थे अली गोनी, जैस्मिन बाहर हो गईं, ये देखकर अली बुरी तरह रोने लगे थे.

अनिल कपूर ने बताया, ‘आर्थिक तंगी की वजह से कुछ फिल्मों में सिर्फ पैसों के लिए किया काम’

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘करियर के शुरुआती दिनों में उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुज़र रहा था इसलिए उन्होंने कुछ फिल्में सिर्फ पैसों के लिए साइन कीं और इस बात का उन्हें कोई अफसोस नहीं है। एक्टर ने बताया, ‘मैंने सिर्फ पैसों के लिए फिल्मों में काम किया है और मैं उन फिल्मों का नाम भी ले सकता हूं। ‘अंदाज़’ ‘हीर रांझा’ ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ ये फिल्में हैं जिनमें मैंने सिर्फ पैसों के लिए काम किया था क्योंकि मेरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसलिए तब घर के जिस सदस्य को जो कम मिला था वो काम उसने किया था ताकी हमारी परिवार इस परिस्थिति से निपट सके’।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago