बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने बीते साल अपनी अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ का ऐलान किया था. इस फिल्म में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट अहम किरदार निभाती दिखेंगी वही अब खबर है कि फरहान अख्तर ने विक्की कौशल को एक अहम किरदार के लिए अप्रोच किया है। अगर विक्की कौशल इस ऑफर के लिए हां करते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वो कटरीना कैफ के अपोजिट नजर आएंगे.
सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर कोरोना वायरस संक्रमित पायी गयी है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया है उन्हें भर्ती किया गया है. लता मंगेशकर के परिवार वालों ने कहा है कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं, लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है. वही परिवार ने बताया कि उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है.
उड़िया सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिहिर दास ने 64 साल की आयु में कटक शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता मिहिर दास किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे। लेकिन उनके निधन का कारण किडनी की समस्या नहीं थी. रिपोर्ट्स की माने तो दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। इस बात की जानकारी हर्षाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी.
आयुष्मान खुराना ने मुंबई में अपार्टमेंट खरीदे हैं जिनकी कीमत 19. 30 करोड़ रुपये है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्पलैक्स में 2 फ्लोर पर दो अपार्टमेंट लिए हैं वही इन अपार्टमेंट्स को पिछले साल 29 नवंबर को रजिस्टर कराया गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…