फुकरे फिल्म के एक्टर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे में उन्होंने बॉबी का रोल प्ले किया था. ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.
रिएलिटी शो बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ का शुक्रवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया. शुक्रवार को बिग बॉस की टीम वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग कर रही थी। पैकअप होने के बाद पिस्ता असिस्टेंट के साथ वहां से निकल गईं। इस दौरान पिस्ता की स्कूटी रोड पर फिसल गई, जिससे दोनों सड़क पर गिए तभी पिस्ता वहां से गुजर रही एक वैनिटी वैन की चपेट में आ गईं और मौके पर उनकी मौत हो गई.
वरुण धवन और नताशा दलाल के बाद अब 2021 में मौनी रॉय की भी शादी हो सकती है. मौनी का अफेयर दुबई के बैंकर सूरज नाम्बियार के साथ होने की बात कही जा रही हैl कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं.
इन दिनों सोनम कपूर अपने नए फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। अपने फोटोशूट की तस्वीरों को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसे फैन्स काफी पसन्द कर रहे हैं और यह फोटो काफी वायरल हो रही है.
खबर हैं कि एजाज खान बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने वाले हैं। इसी बीच खबरें आ रही है कि ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स एजाज खान की जगह देबोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री शो में करवाने जा रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…