साउथ इंडस्ट्री के सितारे नानी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से यह घोषणा की है कि अदीवी सेष सुपरहिट फिल्म ‘हिट’ के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे। नानी ने सोशल मीडिया के जरिए ‘हिट 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें अदीवी सेष ऑफिसर कृष्ण देव के किरदार में दिखाई दिए.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका ने फ़िल्ममेकर्स की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते फ़िल्मों की रिलीज़ डेट्स स्थगित होने का सिलसिला शुरू हो गया है। राणा दग्गुबाती की फ़िल्म हाथी मेरे साथी की रिलीज़ इस हालात की वजह से टाल दी गयी है। लेकिन फ़िल्म की नई रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है।
साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘कर्णन’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में धनुष का किरदार एंग्री यंग मैन जैसा जबरदस्त नजर आ रहा है। टीजर में धनुष का लुक एक दम हट कर है. फिल्म इसी साल 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री भी फिल्मों में कदम रखने वाली है. एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट कि अनुसार अलीजे को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या लॉन्च करेंगे. सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या जल्द ही एक रॉमकॉम फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें अलिज़ेह लीड रोल में दिखेंगी.
फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका न्यू लुक दिख रहा है. संजय के नये लुक को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे है. पिक मे संजय फ्रेंच कट दाढ़ी, माथे पर तिलक, सनग्लास और छोटे हेयर कट में दिखे. वही हाल ही में संजय दत्त ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…