ब्रिटेन में आयोजित होने वाले 23वें एशियन फिल्म फेस्टिवल में दो हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस आयोजन में आदिल हुसैन और तिलोत्तमा शोम स्टारर फिल्म ‘राहगीर द वेफर्स’ और आकृति सिंह की ‘तूफान मेल’ को ओपनिंग स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
‘लवरात्रि’ एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने सोशल मीडिया को अलविदा कहने का फैसला किया है। वरीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर जानकारी दी।
बीते दिनों अभिनेत्री हिना खान के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. पिता के निधन के चार दिन के बाद हिना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया हैं कि कुछ समय के लिए वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को 6 महीने पूरे हो गए हैं। बीते साल 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 6 महीने पूरे होने पर नेहा और रोहनप्रीत ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए कुछ फोटोज शेयर की और प्यार जाहिर किया.
हाल ही में फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर रिलीज किया था। इस ट्रेलर मे दिशा और सलमान के गाने सीटी मार की छोटी सी झलक दिखाई गयी थी. लेकिन अब हाल ही में दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर सीटी मार’ गाने का पोस्टर शेयर किया है. जिसे फैन्स खूब पसन्द कर रहे हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…