टीवी के पॉपुलर शो दीया और बाती हम से घर घर पहचान बनाने वाली दीपिका सिंह इस समय टीवी शो से वैसे तो दूर ही है लेकिन दीपिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. वो हमेशा अपने फैंस के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है. वही हल ही में दीपिका ने अपने अकाउंट से लेटेस्ट वीडियो पोस्ट की जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका हाल ही में बीच पर खूब एन्जॉय करती नज़र आयी. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो बीच पर फोटोशूट करवाती नजर आई. इस वीडियो में दीपिका ने डेनिम जैकेट पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो मई देखके लगरहा है की दीपिका बीच पर काफी एन्जॉय कर रही है और खुश है. साथ ही बीच पर अलग अलग पोज़ करना भी दीपिका को काफी पसंद है. दीपिका की इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वही इसके शिव दीपिका ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमे वो बीच के पास अपने पर थिरकाती नज़र आयी. इस वीडियो में ‘बीट ड्रॉप’ गाने पर दीपिका डांस करती दिखी. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्योंकि यह ट्रेंडिंग है. साथ ही दीपिका ने हैशटैग कर लिखा डांस मेरी ज़िंदगी है.
दीपिका सिंह के करियर की बात करे तो साल 2011 से 2016 तक ‘दीया बाती और हम’ में संध्या राठी के रोल में दमदार एक्टिंग करती नज़र आई. इस शो से दीपिका को काफी पहचान मिली थी और उनकी काफी फैन फॉलोविंग बढ़ी. इस शो के बाद दीपिका साल 2018 में वेबसीरीज ‘द रियल सोलमेट’ में नजर आईं. आखिरी बार दीपिका कलर्स टीवी के शो ‘कवच…महाशिवरात्रि’ में भी दिखी थीं. दीपिका ने 2 मई 2014 को टेलीविजन शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…