बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध गए है. हाल ही में राजकुमार राव, पूजा बनर्जी और श्रद्धा आर्या ने शादी रचाई है वही इस लिस्ट में अब टीवी एक्ट्रेस निकिता शर्मा भी शामिल हो गयी है. दो दिल एक जान टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने 14 नवंबर को उत्तराखंड के एक गांव में अपने मंगेतर संग मंदिर में सात फेरे लिए.
निकिता शर्मा ने उत्तराखंड में अपने गांव के मंदिर में बेहद सादगी से शादी रचाई हैं. वहीं अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी है. निकिता ने अपने मंगेतर रोहन दीप सिंह से शादी रचाई है. आज कल डेस्टिनेशन वेडिंग काफी पॉपुलर है लेकिन निकिता ने उत्तराखंड स्थित भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध मंदिर को अपने विवाह के लिए चुना. निकिता की शादी में सिर्फ उनके करीबी और परिवार वाले ही मौजूद थे.
जिस मंदिर में निकिता ने सात फेरे लिए हैं उसे लेकर मान्यता है कि इसी मंदिर में भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए इस मंदिर का नाम Triyuginarayan मंदिर रखा गया है.
निकिता शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को अपनी शादी की खुशखबरी दी. निकिता ने पोस्ट शेयर कर लिखा- जीवन भर के लिए बुक हो गई. मिस से मिसेज तक महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत कर रही हूं….त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की जहां धनंजय अग्निकुंड में भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.. हर हर महादेव. निकिता की पोस्ट पर फैन्स और फ्रेंड्स कमेंट कर उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे है. आपको बता दे कि निकिता शर्मा को टेलीविजन सीरियल ‘स्वरागिनी’ से फेम मिला था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…