Entertainment News

टीवी सेलेब्स ने कोरोना काल में आर्थिक तंगी के कारण बेचीं सब्जियां तो किसी ने गवाई जान

2020 कुछ लोगो के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन इस कोरोना काल में कई टीवी सितारों को लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिला और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ गया. साथ ही कई सेलेब्स ने पैसो की मदद के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई, वही कुछ लोगो ने पैसे और काम ना होने के कारण सुसाइड कर ली. आइये आज जानते है यह कोरोना काल किन किन सेलेब्स के लिए आर्थिक तंगी भरा रहा.

मनमीत ग्रेवाल(Manmeet Grewal)

Manmeet Grewal commited suicide due to financial crisis in Corona period

32 साल के मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी होने के कारण 15 मई को आत्महत्या कर ली थी. मनमीत उनकी पिछली पेमेंट न मिलने के चलते आर्थिक तंगी से काफी परेशान होने की वजह से डीप्रेशन में थे. वही मनमीत ने फॉरेन ट्रिप के लिए लोन लिया था और वे इसका भुगतान भी नहीं कर पा रहे थे. जिसके कारण अंत में उन्होंने मौत को गले लगा लिया था.

आशीष रॉय(Ashiesh Roy)

Ashiesh Roy died due to financial crisis in Corona period

‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आए 55 साल के एक्टर आशीष रॉय का 24 नवंबर को मुंबई में किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया था. आशीष पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनके पास इलाज के पैसे भी नहीं थे. साथ ही आशीष कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद मांग चुके थे.

नुपुर अलंकार(Nupur Alankar)

Nupur Alankar asked for help on social media due to financial crisis in Corona period

‘स्वरागिनी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘दीया और बाती हम’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार को भी इस कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. वही नुपुर की आर्थिक मदद के लिए उनकी दोस्त रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी नुपुर का सारा पैसा पंजाब और महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक घोटाले में बर्बाद हो गया था. पैसे न होने के कारण वह मां का इलाज भी सही ढंग से नहीं करवा पा रही थीं इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी.

जान खान(Zaan Khan)

Zaan khan suffred many problem due to financial crisis in Corona period

‘हमारी बहू सिल्क’ शो के लीड ऐक्टर जान खान को भी लॉक डाउन के चलते पेमेंट न मिल पाने की वजह से काफी तकलीफ और तंगी का सामना करना पड़ा। जान खान ने कई बार प्रड्यूसर्स के घर के आगे धरना भी दिया और सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी. जान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्हें पैसे सिर्फ लॉकडाउन ही नहीं, बल्कि तबसे नहीं मिले जब से शो के लिए शूटिंग शुरू की थी.

चाहत पांडेय(Chahat Pandey)

Chahat Pandey was not able to pay rent of house due to financial crisis in Corona period

‘हमारी बहू सिल्क’ की ऐक्ट्रेस चाहत पांडेय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा थ. चाहत के पास घर का किराया चुकाने तक के पैसे भी नहीं थे जिसके कारण उन्होंने अपना फ्लैट खाली कर दिया, जिसमें वह रह रही थीं.

वंदना वित्लानी(Vandana Vithlani)

Vandana Vithlani sold rakhi due to financial crisis in Corona period

‘साथ निभाना साथिया’ जैसे कई शो में अहम रोल में नज़र आयी ऐक्ट्रेस वंदना वित्लानी ने भी कोरोना काल में मुसीबतो का सामना किया. शो से बकाया पेमेंट न मिल पाने पर वंदना को अपने घर का खर्च चलाने के लिए राखी बेचने पर मजबूर होना पड़ा था.

राजेश करीर(Rajesh Kareer)

Rajesh Kareer asked for financial help on social media due to financial crisis in Corona period

‘बेगूसराय’ जैसे शो में काम कर चुके ऐक्टर राजेश करीर का भी लॉकडाउन के दिनों में काम बंद होगया था जिसके कारण आर्थिक तंगी से परेशान राजेश ने सोशल मीडिया पर लोगो से घर जाने के लिए पैसो की मदद मांगी थी. राजेश ने वीडियो में बताया था कि लॉकडाउन के कारण उनकी स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी है और वह मरना नहीं चाहते। इस वीडियो के बाद बहुत से लोगो ने उनकी मदद की थी साथ ही शिवांगी जोशी ने भी राजेश की मदद की बाद में एक वीडियो शेयर कर राजेश ने सबको मदद के लिए धन्यवाद किया.

रामवृक्ष गौर(Rambriksh Gaur)

Rambriksh Gaur sold vegetables due to financial crisis in Corona period

पॉप्युलर टीवी शो ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर्स में से एक रामवृक्ष गौर की लॉक डाउन में स्थिति इतनी ख़राब हो गयी थी की उन्हें मजबूरन अपना गुजरा करने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ी थीं. लॉकडाउन के कारण उनके कई प्रॉजेक्ट अटक गए थे. लेकिन अब खबर के अनुसार रामवृक्ष को एक भोजपुरी फिल्म में काम मिल गया है.

सोलंकी दिवाकर(Solanki Diwakar)

Solanki Diwakar sold fruits due to financial crisis in Corona period

आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीमगर्ल’ और सुशांत सिंह राजपूत की ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर दिवाकर ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे लेकिन कोरोना काल की वजह से फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी जिसके चलते उन्हें घर का किराया देने में , परिवार की ज़रूरत पूरी करने में दिक्क्त आरही थी और उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी थी मजबूर होकर दिवाकर ने दिल्ली में फल बेचने का काम शुरू किया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

4 सप्ताह ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago