2020 कुछ लोगो के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन इस कोरोना काल में कई टीवी सितारों को लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिला और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ गया. साथ ही कई सेलेब्स ने पैसो की मदद के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई, वही कुछ लोगो ने पैसे और काम ना होने के कारण सुसाइड कर ली. आइये आज जानते है यह कोरोना काल किन किन सेलेब्स के लिए आर्थिक तंगी भरा रहा.
32 साल के मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी होने के कारण 15 मई को आत्महत्या कर ली थी. मनमीत उनकी पिछली पेमेंट न मिलने के चलते आर्थिक तंगी से काफी परेशान होने की वजह से डीप्रेशन में थे. वही मनमीत ने फॉरेन ट्रिप के लिए लोन लिया था और वे इसका भुगतान भी नहीं कर पा रहे थे. जिसके कारण अंत में उन्होंने मौत को गले लगा लिया था.
‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आए 55 साल के एक्टर आशीष रॉय का 24 नवंबर को मुंबई में किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया था. आशीष पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनके पास इलाज के पैसे भी नहीं थे. साथ ही आशीष कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद मांग चुके थे.
‘स्वरागिनी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘दीया और बाती हम’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार को भी इस कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. वही नुपुर की आर्थिक मदद के लिए उनकी दोस्त रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी नुपुर का सारा पैसा पंजाब और महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक घोटाले में बर्बाद हो गया था. पैसे न होने के कारण वह मां का इलाज भी सही ढंग से नहीं करवा पा रही थीं इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी.
‘हमारी बहू सिल्क’ शो के लीड ऐक्टर जान खान को भी लॉक डाउन के चलते पेमेंट न मिल पाने की वजह से काफी तकलीफ और तंगी का सामना करना पड़ा। जान खान ने कई बार प्रड्यूसर्स के घर के आगे धरना भी दिया और सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी. जान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्हें पैसे सिर्फ लॉकडाउन ही नहीं, बल्कि तबसे नहीं मिले जब से शो के लिए शूटिंग शुरू की थी.
‘हमारी बहू सिल्क’ की ऐक्ट्रेस चाहत पांडेय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा थ. चाहत के पास घर का किराया चुकाने तक के पैसे भी नहीं थे जिसके कारण उन्होंने अपना फ्लैट खाली कर दिया, जिसमें वह रह रही थीं.
‘साथ निभाना साथिया’ जैसे कई शो में अहम रोल में नज़र आयी ऐक्ट्रेस वंदना वित्लानी ने भी कोरोना काल में मुसीबतो का सामना किया. शो से बकाया पेमेंट न मिल पाने पर वंदना को अपने घर का खर्च चलाने के लिए राखी बेचने पर मजबूर होना पड़ा था.
‘बेगूसराय’ जैसे शो में काम कर चुके ऐक्टर राजेश करीर का भी लॉकडाउन के दिनों में काम बंद होगया था जिसके कारण आर्थिक तंगी से परेशान राजेश ने सोशल मीडिया पर लोगो से घर जाने के लिए पैसो की मदद मांगी थी. राजेश ने वीडियो में बताया था कि लॉकडाउन के कारण उनकी स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी है और वह मरना नहीं चाहते। इस वीडियो के बाद बहुत से लोगो ने उनकी मदद की थी साथ ही शिवांगी जोशी ने भी राजेश की मदद की बाद में एक वीडियो शेयर कर राजेश ने सबको मदद के लिए धन्यवाद किया.
पॉप्युलर टीवी शो ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर्स में से एक रामवृक्ष गौर की लॉक डाउन में स्थिति इतनी ख़राब हो गयी थी की उन्हें मजबूरन अपना गुजरा करने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ी थीं. लॉकडाउन के कारण उनके कई प्रॉजेक्ट अटक गए थे. लेकिन अब खबर के अनुसार रामवृक्ष को एक भोजपुरी फिल्म में काम मिल गया है.
आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीमगर्ल’ और सुशांत सिंह राजपूत की ‘सोनचिरैया’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर दिवाकर ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे लेकिन कोरोना काल की वजह से फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी जिसके चलते उन्हें घर का किराया देने में , परिवार की ज़रूरत पूरी करने में दिक्क्त आरही थी और उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी थी मजबूर होकर दिवाकर ने दिल्ली में फल बेचने का काम शुरू किया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…