स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो अनुपमा काफी हिट है, दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है और यह शो टीआरपी में सबसे नंबर वन पर चल रहा है. वही इस शो के मुख्य किरदारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से घर घर में पहचान बनाई है. फैंस इन सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुडी सभी बाते जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते है. तो आज हम आपको आपके पसंदीदा शो अनुपमा के स्टार कास्ट की फीस बताएंगे. आइये जानते है इस शो के किरदारों को एक दिन में कितनी फीस मिलती है.
अनुपमा शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली ने अपने इस किरदार से घर घर में अपनी पहचान बनाई है. टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के एक एपिसोड के लिए रूपाली कुल 60 हजार रुपये लेती हैं.
शो में अनुपमा के पति वनराज शाह का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे है. सुधांशु पांडे ने शो में मुख्य भूमिका निभाई है और दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाई है. सुधांशु इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए 50 हजार रूपये लेते हैं।
इस शो में काव्या अनिरुद्ध गाँधी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा है. इस शो में काव्या वनराज की लव इंटरेस्ट के रोल में नज़र आयी है. इस शो में वो नेगेटिव रोल प्ले कर रही है. मदलसा एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपये लेती हैं। आपको बतादे की मदालसा शर्मा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु है.
शो में अनुपमा और वनराज के छोटे बेटे समर शाह का रोल प्ले करने वाले एक्टर पारस कलनावत है. पारस प्रत्येक एपिसोड के लिए 35 हज़ार रुपये लेते हैं।
शो में अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे परितोष शाह का रोल प्ले करने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा है. इस शो के प्रत्येक एपिसोड लिए आशीष 33 हज़ार रुपये लेते हैं।
शो में अनुपमा और वनराज की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने है. इस शो में मुस्कान पाखी शाह का किरदार निभा रही. मुस्कान प्रत्येक एपिसोड लिए 27 हज़ार रुपये लेती हैं।
इस शो में अनुपमा की बड़ी बहु यानि परितोष शाह की पत्नी किंजल शाह का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह है. दर्शक निधि के किरदार को काफी पसंद करते है निधि इस शो के हर एपिसोड के लिए 32 हजार रुपए लेती है.
इस शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह की लव इंटरेस्ट निधि लयेर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस है अंगा भोसले। अंगा इस शो के हर एपिसोड के लिए 26 हज़ार रुपए लेती है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…