Entertainment News

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट के घर में गूंजेगी किलकारी, खुशखबरी शेयर कर बताया डिलीवरी मंथ

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक सेलेब्स के घर नन्हें बच्चे की किलकारियाँ गूंजी तो वही इस लिस्ट में टीवी एक और मशहूर कपल शामिल हो गया है. टीवी के मशहूर कपल और बिग बॉस के खिलाड़ी रह चुके किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारियाँ गूंजने वाली है.

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय शादी के 5 साल बाद जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ फैन्स को ये खुशखबरी दी. इस फोटो में समंदर किनारे ढलते हुए सूरज के सामने किश्वर का हाथ थामकर सुयश घुटनों पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. सामने रेत में अगस्त 2021 लिखा हुआ है, यानी करीब 5 महीने बाद सुयश और किश्वर के घर में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजेंगी.

Kishwer Merchant, Suyyash Rai announce first pregnancy with special post

सुयश ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा : मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं. वही किश्वर ने भी इसी तस्वीर को शेयर किया है शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा : अब आप यह पूछना बंद कर सकते हैं कि हम कब हमारे घर बेबी आ रहा है. जल्द आ रहा है, अगस्त 2021′. इस तस्वीर के शेयर करने के बाद से फैन्स और फ्रेंड्स इस कपल को खूब बधाईयाँ दे रहे हैं और इनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं हैं.

किश्वर की प्रेग्नेंसी की जानकारी सामने आने के बाद पिंकविला ने इस कपल से बात की। किश्वर ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और सुय्यश दोनों हैरान थे। किश्वर ने बताया, ‘हमें 17 जनवरी को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और उस समय तक मैं दो महीने प्रेग्नेंट थी, लेकिन मुझे इस बारे में पता ही नहीं चला। जब मुझे थकान रहने लगी तब यह अहसास हुआ कि इसके पीछे की वजह प्रेग्नेंसी हो सकती है। मैंने सुय्यश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।’

Kishwer Merchant and Suyyash Rai to become parents soon

आपको बतादे कि सुयश और किश्वर ने साल 2016 में शादी की थी। साल 2011 में शो प्यार की ये एक कहानी के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों बात करने लगे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सुयश और किश्वर काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago