टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा, जहां इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इस शो को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है. हाल ही में नागपुर में बिग बॉस 15 का ग्रैंड इवेंट किया था जहां शो में नज़र आने वाले चार कंटेस्टेंट के नाम बताये गए थे. वहीं सोर्स की माने तो इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट की लिस्ट बनकर तैयार हो चुकी है. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से कंटेस्टेंट शामिल है.
बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहे प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस 15’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. प्रतीक ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले में ब्रीफकेस लेकर रेस से बाहर हो गए थे। उस ब्रीफकेस में ‘बिग बॉस 15’ का एंट्री टिकट था। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में प्रतीक सहजपाल के गेम फैन्स को काफी पसंद आया था. वही प्रतीक ने शो से पहले ही अपनी तगड़ी फैन फॉलोविंग बना ली है.
‘बिग बॉस ओटीटी’ के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट भी सलमान खान के रियलिटी शो में नजर आने वाले है. बिग बॉस ओटीटी में निशांत भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहे थे। वही इस शो में निशांत को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला और उनकी गेम भी सभी को काफी पसंद आयी इसलिए फैन्स निशांत को बिग बॉस 15 में देखने के लिए बेहद एक्ससिटेड है.
प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के अलावा एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा होंगी। शमिता शेट्टी और उनके कनेक्शन रहे राकेश बापट ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब चर्चा है कि वह 15वें सीजन का भी हिस्सा होंगी।
‘बिग बॉस 15’ में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी नजर आ सकते हैं। आसिम रियाज इस रियलिटी शो के 13वें सीजन में नजर आए थे और फर्स्ट रनर-अप रहे थे। दर्शकों ने ‘बिग बॉस 13’ में आसिम रियाज को खूब प्यार दिया। उसी दौरान भाई को सपोर्ट करने के चक्कर में उमर रियाज भी खूब चर्चा में आये थे. वही अब वो ‘बिग बॉस 15’ में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं.
पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का नाम भी चर्चा में हैं. तेजस्वी ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, ‘स्वरागिनी- जोड़ें रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वही एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश ‘कॉमिडी शो’ में नजर आ रही थीं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उन्होंने शूट पर आना छोड़ दिया है और बिग बॉस 15 में धूम मचाने को तैयार है.
टीवी के हैंडसम हंक्स और पॉपुलर एक्टर करन कुंद्रा भी इस लिस्ट में शामिल है. करन कुंद्रा ने ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘गुमराह’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे सीरियलों के अलावा कई रियलिटी शोज भी किए. इसके अलावा करन कुंद्रा कई फिल्में भी कर चुके हैं.
इस शो में आने के लिए अफसाना खान का भी नाम कंफर्म बताया जा रहा है। अफसाना एक पॉप्युलर पंजाबी सिंगर, ऐक्ट्रेस और सॉन्ग राइटर हैं। उन्होंने साल 2012 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘वॉइस ऑफ पंजाब 3’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अफसाना खान कई हिट पंजाबी गाने दे चुकी हैं।
‘खींच मेरी फोटो’ और ‘नागिन गिन गिन’ जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वाली सिंगर अक्सा सिंह भी ‘बिग बॉस 15’ में नजर आएंगी।
इस लिस्ट में एक्ट्रेस डोनल बिष्ट का भी नाम शामिल है. ‘एक दीवाना था’ और ‘रूप’ जैसे शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ के लीड एक्टर सिम्बा नागपाल अपनी गुड लुक्स और शानदार फिजिक्स के लिए जाने जाते हैं. नई रिपोर्ट्स में हैंडसम हंक सिम्बा नागपाल का नाम सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के लिए सामने आ रहा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…