सेलेब्स अपने स्टाइल और एक्सपेंसिव लाइफस्टाइल के चलते खूब सुर्खियों में बने रहते है. अपनइ लाइफ स्टाइल में सेलेब्स बेहद एक्सपेंसिव चीज़े उसे करते है इस एक्सपेंसिव चीजों की लिस्ट में एक खास और हटके ब्लैक वाटर शामिल है. जी हां इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली नार्मल पानी नहीं पीते वो ब्लैक वाटर पीते है. वही विराट के सिवा बॉलीवुड की हॉटेस्ट आक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ब्लैक वाटर पीती है.
हाल ही में उर्वशी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां उनके हाथों में ब्लैक वॉटर की बोतल देखी गयी थी. इस पानी की कीमत लगभग 3 से 4 हजार रुपये प्रति लीटर है.
ब्लैक वाटर में नेचुरल एल्कलाइन वॉटर होता है. यह पानी शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. ब्लैक वॉटर की पीएच वैल्यू काफी हाई होती है. यह पानी इम्युनिटी के लिए भी काफी बेहतर होता है. कोविड-19 के दौरान विराट कोहली समेत कई अन्य सेलेब्स ने ब्लैक वॉटर लेना शुरू कर दिया था, ताकि इम्युनिटी बढ़ा सकें और फिट रह सकें. साथ ही इससे पेट से संबंधित बीमारियां भी कम होती हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस पानी को फ्लूविक ट्रेस से इंफ्यूज किया जाता है.
इस पानी का कलर ब्लैक होता है और इसे हर कोई नहीं खरीद सकता। ज्यादातर सेलिब्रिटी खुद की इम्युनिटी को अच्छा बनाने और फिट रहने के लिए इस पानी का उपयोग करते हैं.
बता दें कि उर्वशी रौतेला के करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह ‘साहब द ग्रेट’ से हुई थी. उन्होंने महज 17 साल की उम्र ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया था. सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में उर्वशी नज़र आ चुकी हैं. वही इस समय उर्वशी एक्टर रणदीप हुडा के साथ अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग में बिजी हैं. उर्वशी जल्द ही, तमिल फिल्म ‘थिरुट्टू पायले 2’ के रीमेक में भी दिखी देने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…