Entertainment News

विक्रांत मेस्सी और उनकी मंगेतर ने शीतल ठाकुर रखी गृह प्रवेश पूजा, सास बहु ने की ट्विनिंग

टेलीविज़न से बॉलीवुड और फिर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर विक्रम मैसी इस वक़्त अपने करियर के सबसे अच्छे मोड़ पर है. वही विक्रांत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. विक्रांत मेस्सी ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ सगाई की थी. और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले है. वही कुछ समय पहले उन्होंने मुंबई में अपना नया घर खरीदा था.

Vikrant Massey and Sheetal Thakur hosted griha pravesh puja

कुछ हफ्ते पहले विक्रांत मेस्सी ने अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ अपने घर की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. जिसे शेयर कर विक्रांत ने लिखा था मेरा घर. तो वही अब विक्रांत और शीतल ने अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा रखी जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर जिसकी जानकारी दी. जिसके लिए उनके फैंस इस मौके पर उन्हें खूब बधाई दे रहे है.

Sheetal Thakur did twining with mother in law

विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमे वो शीतल के साथ पूजा करते दिख रहे है साथ ही इस पिक में विक्रांत की माँ और उनकी मंगेतर शीतल साथ में येलो कलर के कपडे में ट्विनिंग करते नज़र ए तो वही विक्रांत ने वाइट कुर्ता पजामा पहना हुआ है. पिक शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा: मेरे ह्यूमन-मोदक और बेटर हाफ के साथ. साथ ही विक्रांत ने ps. लिखा कि अभी शादी नहीं की है। कृपया अपनी बधाइयों को बचा कर रखे.

वही शीतल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पूजा करते हुए कई तस्वीरें शेयर की है साथ ही लिखा: नयी शुरुआत मेरे वन एंड ओनली के साथ.

Vikrant Massey and Sheetal Thakur did griha pravesh puja together

आपको बतादे कि विक्रांत और शीतल पिछले 5 सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, उसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई की थी. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते है जिन्हे फैंस भी काफी पसंद करते है. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और खुलासा किया था।

विक्रांत मेस्सी को सबसे पहले छोटे परदे के शो ‘बालिका वधु’ से पहचान मिली थी इस के बाद उन्होंने ‘कुबूल है’, ‘ये है आशिकी’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया । टेलीविज़न के बाद विक्रांत ‘लूटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘लि‌प्स्टिक अंडर बुर्का’, छपाक जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहे है. साथ ही विक्रांत ने वेब सीरीज की दुनिया में साल 2017 में कदम रखा था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago