Vikrant Massey and his fiancée hosted griha pravesh puja, mother-in-law and daughter-in-law did twining
टेलीविज़न से बॉलीवुड और फिर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर विक्रम मैसी इस वक़्त अपने करियर के सबसे अच्छे मोड़ पर है. वही विक्रांत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. विक्रांत मेस्सी ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ सगाई की थी. और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले है. वही कुछ समय पहले उन्होंने मुंबई में अपना नया घर खरीदा था.
कुछ हफ्ते पहले विक्रांत मेस्सी ने अपनी मंगेतर शीतल ठाकुर के साथ अपने घर की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. जिसे शेयर कर विक्रांत ने लिखा था मेरा घर. तो वही अब विक्रांत और शीतल ने अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा रखी जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर जिसकी जानकारी दी. जिसके लिए उनके फैंस इस मौके पर उन्हें खूब बधाई दे रहे है.
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमे वो शीतल के साथ पूजा करते दिख रहे है साथ ही इस पिक में विक्रांत की माँ और उनकी मंगेतर शीतल साथ में येलो कलर के कपडे में ट्विनिंग करते नज़र ए तो वही विक्रांत ने वाइट कुर्ता पजामा पहना हुआ है. पिक शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा: मेरे ह्यूमन-मोदक और बेटर हाफ के साथ. साथ ही विक्रांत ने ps. लिखा कि अभी शादी नहीं की है। कृपया अपनी बधाइयों को बचा कर रखे.
वही शीतल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पूजा करते हुए कई तस्वीरें शेयर की है साथ ही लिखा: नयी शुरुआत मेरे वन एंड ओनली के साथ.
आपको बतादे कि विक्रांत और शीतल पिछले 5 सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, उसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई की थी. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते है जिन्हे फैंस भी काफी पसंद करते है. फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और खुलासा किया था।
विक्रांत मेस्सी को सबसे पहले छोटे परदे के शो ‘बालिका वधु’ से पहचान मिली थी इस के बाद उन्होंने ‘कुबूल है’, ‘ये है आशिकी’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया । टेलीविज़न के बाद विक्रांत ‘लूटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘लिप्स्टिक अंडर बुर्का’, छपाक जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहे है. साथ ही विक्रांत ने वेब सीरीज की दुनिया में साल 2017 में कदम रखा था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…