टेलीविज़न से बॉलीवुड और फिर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाले एक्टर विक्रम मैसी इस वक़्त अपने करियर के सबसे अच्छे मोड़ पर है। एक तरफ विक्रांत मैसी डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे वही दूसरी तरफ ‘मिर्जापुर’ और ‘ क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी हिट वेबसीरीज देने के बाद विक्रांत ALT बालाजी की वेबसीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ 2 में भी नजर आने वाले है ।
जहा एक तरफ विक्रांत का करियर इस समय उचाईयो पर है वही दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ भी खुशनुमा मोड़ पर है । हाल ही में खबर आई है की विक्रांत ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ सगाई कर ली है। विक्रांत और शीतल पिछले 5 सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों ने पिछले महीने गुपचुप तरीके से हुई रोका सेरेमनी में सगाई की।
खुद विक्रांत ने भी अपनी सगाई की खबर को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि सही समय पर इस बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन हां हमने बहुत छोटा प्राइवेट फंक्शन रखा था।” सेरेमनी में कुछ क्लोज फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे।
विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर पिछले 4-5 सालों से रिलेशनशिप में हैं। और अक्सर दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते है।
बातचीत में विक्रांत ने शादी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की। उन्होंने कहा, “सही समय आने पर मैं शादी और सभी चीजों पर खुलकर बात करूंगा।” विक्रांत और शीतल ने अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के पहले सीजन में साथ काम किया था। सीरीज के दूसरे सीजन में भी वे नजर आ रहे हैं, जिसकी स्ट्रीमिंग हाल ही में शुरू हुई है।
विक्रांत मैसी को सबसे पहले छोटे परदे के शो ‘बालिका वधु’ से पहचान मिली थी इस के बाद उन्होंने ‘कुबूल है’, ‘ये है आशिकी’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया । टेलीविज़न के बाद विक्रांत ‘लुटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘लिप्स्टिक अंडर बुर्का’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहे है ।
साथ ही विक्रांत ने वेब सीरीज की दुनिया में साल 2017 में कदम रखा। सबसे पहले उन्होंने ‘राइज’ में काम किया, इसके बाद ‘मिर्जापुर’ इसी के ठीक बाद उनकी ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ आई। अभी हाल ही में इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।विक्रांत अगले साल आने वाली फिल्म ‘छपाक’ में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ में वो मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…