बॉलीवुड सेलेब्स अपने अभिनय और फैशन के सिवा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते है. सेलेब्स के पास कई लग्जीरियस चीज़े होती है, उनके पास एक से बढ़ कर एक गाड़ियां, बंगले, घर देश विदेश में होते है. वही कई सेलेब्स के पास शानदार फार्म हाउस भी है तो आइये आज जानते है उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जिनके पास फार्म हाउस है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में मुंबई के अलीबाग में एक लग्जीरियस फार्महाउस खरीदा है. ये फार्म हाउस आठ एकड़ तक फैला है. वही इसकी कीमत करीब 19.24 करोड़ रुपये हैं. कपल ने गणेश चतुर्थी पर यानी 31 अगस्त को ये फार्म हाउस खरीदा था.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पास पनवेल नाम का फार्म हाउस है. सलमान खान का फार्म हाउस पहाड़ों से घिरा हुआ है। वह यहां अक्सर छुट्टियां बिताने जाते हैं। यह फार्म करीब 150 एकड़ में फैला है। सलमान यहां खेती भी करते है। इस फार्म में सलमान ने स्विमिंग पूल से लेकर जिम तक ज़रूरत की सभी चीज़े बनवा रखी है।
90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र भी फार्म हाउस के मालिक है. धर्मेन्द्र का फार्महाउस मुंबई से दूर लोनावला की हरी भरी वादियों में टाइगर प्वाइंट के पास स्थित है. धर्मेंद्र का यह विशाल फार्महाउस 100 एकड़ में फैला हुआ है, यहां अलग अलग तरह के फलों और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती भी होती है. यह फार्म हाउस चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है साथ ही इसके पास ही 100 फीट गहरी एक झील भी है. धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस पर कई भैंस और गाय भी पाली हुई हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन और उनकी वाइफ काजोल भी एक फार्म हाउस के मालिक हैं। अजय का फार्म हाउस मुंबई के पास कर्जत शहर में है। कपल का ये फार्म हाउस करीब 28 एकड़ में बना हुआ है। इस फार्म हाउस में अजय फलों और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती करवाते हैं। और अक्सर यहां छुट्टियां बिताने जाते है.
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के पास भी फार्म हाउस है. सुनील का ये फार्महाउस खंडाला में है और यहां काफी हरियाली है. सुनील शेट्टी अक्सर यहां अपने पालतू कुत्तों के साथ वक्त बिताने आते हैं. वही सुनील के फार्म हाउस की कीमत 5 करोड़ रुपए है.
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी इस लिस्ट में शामिल है. आमिर खान के पास सलमान खान के फार्महाउस से भी बड़ा फार्महाउस है जोकि पंचगनी में स्थित है। आमिर अक्सर अपनी फैमिली के साथ यहां वेकेशन पर आते हैं। आमिर के फार्म हाउस की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…