टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। इस समय विराट क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में वेकेशन एन्जॉय कर रहे है।
जन्मदिन के मोके पर विराट को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।इस खास दिन को विरूष्का भूटान में ही सेलिब्रेट कर रहे हैं।जन्मदिन की सुबह विराट ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अनुष्का के साथ ब्रेकफास्ट करते नज़र आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर काफी फ्रैश और प्यारी है। फोटो शेयर करते हुए विराट ने अपने फैंस को जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए शुक्रिया भी कहा है। विराट ने फोटो ने शेयर करते हुए लिखा, इस खूबसूरत जगह पर अपनी सोलमेट के साथ आना बेहद खास है। सभी के प्यार और बधाईयों के लिए दिल से शुक्रिया।
अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपनी ट्रैकिंग की फोटो और अनुभव शेयर किया अनुष्का ने फोटो के साथ लिखा कि जब 8.5 किलोमीटर की ट्रैकिंग करने के बाद वो एक गांव में रुके तो उन्हें एक परिवार मिला जो उन दोनों को बिल्कुल नहीं पहचानता था। उन लोगों को नहीं पता था की हम कौन हैं। वो थके हुए ट्रैकर्स समझकर हमारी सेवा कर रहे थे। उन्होंने हमे चाय ऑफर की और हम हमने उनके घर में चाय का आनंद लिया ।
अनुष्का ने इस खास मोके अपने अपनी और विराट की इस ट्रिप की कुछ फोटो भी शेयर की और विराट को बड़े प्यारे अंदाज में हैप्पी बर्थडे विश किया अनुष्का ने इस फोटो के साथ लिखा This one is my blessing . My friend , My confidante , My one true love .
I hope you find the light guiding your path always and may you choose to do the right thing every time . Your compassion is what makes you a good leader and i pray that you always have that in abundance .
Happy Birthday my love!!!
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…