Entertainment News

विराट कोहली से निहार पांड्या तक ये सेलिब्रिटीज पहली बार मनाएंगे फादर्स डे

जून महीने का तीसरा रविवार पिता को समर्पित है. हर वर्ष भारत समेत कई देशों में इस दिन पितृ दिवस मनाया जाता है और पिता के प्रति अपने सम्मान दिखाया जाता है. वही बॉलीवुड से टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ऐसे है जो हाल ही में पिता बने है और अपने बच्चे के साथ पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है. तो आइए जानते है कौन कौन से ऐसे सेलेब्स है जो पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli will celebrate Father’s Day for the first time

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली साल 2021 के जनवरी महीने में एक बेटी के पिता बने है. विराट और अनुष्का की बेटी ने 11 जनवरी को जन्म लिया था. विराट अपनी बेटी के साथ पहली बार फादर्स डे मनाने वाले है.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

Hardik Pandya will celebrate Father’s Day for the first time

इंडियन क्रिकेट प्लेयर हार्दिक पंड्या पिछले साल जुलाई के महीने में पिता बने थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के घर बेटे ने जन्म लिया था. दोनों के बेटे का नाम अगस्त्या है. हार्दिक अपने बेटे के साथ पहली बार फादर्स डे मनाएंगे। हार्दिक और नताशा अकसर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करते रहते है, जल्दी ही अगस्त्य 1 साल का होने वाला है.

रोहित रेड्डी (Rohit Reddy)

Rohit Reddy will celebrate Father’s Day for the first time

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 40 की उम्र में साल 2021 के फरवरी महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. अनीता और रोहित शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बने है जिसके बाद दोनों काफी खुश है. रोहित और अनीता अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहते है रोहित बेटे आरव के साथ इस साल पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे.

निहार पांड्या (Nihar Pandya)

Nihar Pandya will celebrate Father’s Day for the first time

सिंगर नीति मोहन और एक्टर निहार पांड्या ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है दोनों के घर बेटे ने जन्म लिया है हाल ही में नीति और निहार ने अपने बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए बेटे का नाम बताया है दोनों ने अपने बेटे का नाम आर्यवीर रखा है. निहार पिता बनने के बाद काफी खुश है और जल्द ही अपने नन्हें राजकुमार के साथ पहली बार फादर्स डे मनाएंगे.

शिलादित्य मुखोपाध्याय (Shiladitya Mukhopadhyaya)

Shiladitya Mukhopadhyaya will celebrate Father’s Day for the first time

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय हाल ही में माता पिता बने है. दोनों ने अपने घर बेटे का स्वागत किया. हाल ही में श्रेया ने अपने बेटे का नाम फैन्स के साथ शेयर किया दोनों ने अपने बेटे को देवयान नाम दिया है. शिलादित्य एक बिजनेसमैन है और पहली बार अपने बेटे के साथ फादर्स डे मनाएंगे.

मोहित मलिक (Mohit Malik)

Mohit Malik will celebrate Father’s Day for the first time

कुल्फी कुमार बाजा शो मे नजर आए एक्टर मोहित मलिक एक महीने पहले ही अपने पहले बच्चे के पिता बने हैं. मोहित शादी के कई साल बाद बेटे के पिता बने हैं और पिता बनने के बाद काफी खुश हैं मोहित भी अपने बेटे एकबिर के साथ पहली बार फादर्स डे मनाएंगे.

नकुल मेहता (Nakuul Mehta)

Nakuul Mehta will celebrate Father’s Day for the first time

टीवी के हैंडसम एक्टर नकुल मेहता भी इसी साल अपने पहले बच्चे के पिता बने है. नकुल के घर भी बेटे ने जन्म लिया है जिसका नाम उन्होंने सूफ़ी रखा है. नकुल और उनकी वाइफ जानकी अक्सर बेटे के साथ तस्वीरें वीडियो शेयर करते है हालांकि दोनों ने अभी तक बेटे की शकल फैन्स को नहीं दिखाई है. नकुल भी अपने बेटे सूफ़ी के साथ पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे.

अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave)

Aniruddh Dave will celebrate Father’s Day for the first time

टीवी ऐक्टर अनिरुद्ध दवे भी इस लिस्ट में शामिल है. इसी साल अनिरुद्ध भी एक बेटे के पिता बने है. अनिरुद्ध के बेटे का नाम अनिश्क है. कुछ समय पहले अनिरुद्ध को कोरोना हुआ था जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर थी और पिछले कई दिन वो आसीयू में भर्ती थे हालांकि अब वो पहले से ठीक है. अनिरुद्ध भी अपने बेटे के साथ पहली बार फादर्स डे मनाएंगे.

कुणाल वर्मा (Kunal Verma)

Kunal Verma will celebrate Father’s Day for the first time

टेलीविजन के फेमस एक्टर कुणाल वर्मा और एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. दोनों ने अपने बेटे का नाम कृष्व रखा है. दोनों बेटे की कई वीडियो और तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. कुणाल अपने बेटे के साथ पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे.

मनकीत सिंह (Mankeet Singh)

Mankeet Singh will celebrate Father’s Day for the first time

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह मार्च के महीने मे एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. दोनों ने अपने बेटे को हुनर नाम दिया है. मनकीत सिंह भी अपने बेटे हुनर के साथ पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे.

आरजे अनमोल (RJ Anmol)

RJ Anmol will celebrate Father’s Day for the first time

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इस साल अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. अमृता और आरजे अनमोल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया था. दोनों को वीर नाम दिया है. आरजे अनमोल भी इस साल अपने बेटे वीर के साथ पहली बार फादर्स डे मनाएंगे.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago