साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विष्णु विशाल और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने बिते साल सितंबर में दोनों ने सगाई की थी. वही अभी हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी. ज्वाला और विष्णु की शादी आज यानी 22 अप्रैल को हो चुकी है.
एक्टर विष्णु विशाल ने गर्लफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा संग सात फेरे ले लिए है. दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी में ज्वाला ने हरे और लाल रंग की साड़ी पहनी. वहीं, विष्णु विशाल व्हाइट धोती-कुर्ते में नजर आए.
ज्वाला और विष्णु आज यानि 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे . शादी से पहले इन दोनों की हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी. 21 अप्रैल को हैदराबाद में विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ था. ज्वाला गुट्टा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की थी.
ज्वाला ने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. ज्वाला ने अपने फैमिली और दोस्तों के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी को खूब एन्जॉय किया था. वही मेहँदी सेरेमनी से ज्वाला ने के तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की इस तस्वीर में मेहँदी लगाए ज्वाला अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती थी. मेहँदी सेरेमनी में ज्वाला ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई थी.
दोनों की शादी काफी प्राइवेट है इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल है. दोनो पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले.
साथ ही आपको बतादे कि ज्वाला और विष्णु दोनों की यह दूसरी शादी है. इससे पहले विष्णु की साल 2011 में रजनी नटराजन से शादी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे. वहीं, ज्वाला गुट्टा की भी शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ हुई थी, लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.
ज्वाला गुट्टा अभी अपनी बैडमिंटन एकेडमी चला रही हैं. वो कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनिशप, एशियन चैंपियनशिप और साउथ एशियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं. वही बात करे विष्णु की तो एक्टर बनने से पहले विष्णु तमिलनाडु के लिए क्रिकेट खेला करते थे. आज वो साउथ फिल्ड इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं. एक्टर विष्णु विशाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…