ऐश्वर्या सलमान के एग्जिट पोल मीम को लेकर बुरे फसे विवेक ओबेरॉय, ट्वीट डिलीट कर मांगनी पड़ी माफ़ी

अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म पीएम मोदी की बायोपिक के रिलीज़ के कुछ दिन पहले ही विवेक ओबेरॉय अपनी एक ट्वीट को लेकर बुरी तरह फस  गए हे

दरअसल विवेक ने लोकसभा चुनाव 2019 से रिलेटेड एक मीम जिसमे ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और उनकी तस्वीर के जरिए एग्जिट पोल और चुनाव के  नतीजों पर कटाक्ष किया गया था अपने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘हाहा, क्रिएटिव! यहां कोई पॉलिटिक्स नहीं…सिर्फ लाइफ। क्रेडिट : @pavansingh1985.’इसके साथ उन्होंने स्माइली वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

दरअसल इस मीम की पहली तस्वीर में सलमान खान और ऐश्वर्या राय दिखाई दे रहे है, जिसके साथ लिखा गया है, ‘ओपिनियन पोल’। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय के साथ विवेक ओबेरॉय नजर आ रहे हैं, जिसपर लिखा गया है ‘एग्जिट पोल’ और आखिरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ दिख रही हैं, जिस पर ‘रिजल्ट’ लिखा गया है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर रांची के पवन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से अपलोड की थी। विवेक ने उस ट्वीट को शेयर किया।

उनकी इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवेक की जमकर आलोचना हो रही है कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी विवेक की इस ट्वीट आपत्ति जाताई है। कुछ लोग इसे चीप बता रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि ऐश्वर्या अब अमिताभ बच्चन की बहूं और बच्ची की मां हैं इसलिए विवेक को ऐसा नहीं करना चाहिए।

विवेक का ट्वीट वायरल होने के बाद बॉलीवडु एक्ट्रेस सोनम कपूर उनपर जमकर भड़की हैं। उन्होंने विवेक के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, Disgusting and classless..।

सोनम के  इस ट्वीट पर विवेक ने जवाब देते हुए कहा- ‘आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्टिंग कम करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रिएक्ट करें।’

वही बॉलीवुड एक्ट्रेस और कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘‘विवेक ओबरॉय इतना खराब पोस्ट करना बेहद अपमानजनक और खराब. अगर उस महिला और उसकी बच्ची से माफी नहीं मांग रहे हो तो कम से कम पोस्ट हटाने की शालीनता तो दिखाएं.”

इस मामले में जहां महिला आयोग ने विवेक के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है वही महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख विजया रहातकर ने कहा है कि,’हमें अच्छा लगेगा कि विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया या फिर व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में माफी मांगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर हम देखेंगे की उन पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

विवेक ओबेरॉय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ”मुझे माफी मांगने में कोई समस्या नहीं, लेकिन यह बताइए कि मैंने क्या गलत किया है? यदि मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांगूगा, मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है.”

विवेक ओबेरॉय ने अपने बयान में आगे कहा है कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसको इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। किसी ने मुझसे मजाक करने के लिए ये मीम भेजा। मुझे इस पर हंसी आई उस क्रिएटिव बनाने वाले इंसान की सराहना करते हुए मैंने ये मीम ट्वीट कर दिया। अगर कोई तुम्हारा मजाक बनाता है कि तो उसको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

सोनम कपूर की ट्वीट का जवाव देते हुए विवेक ने कहा मुझे लगता है कभी कभी कुछ लोग कूल बनने के लिए ट्विटर पर ये चीजें लिख देते हैं। मैं पूछना चाहूंगा सोनम से उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर कितना काम किया है? मैं महिला सशक्तिकरण पर तब से काम कर रहा हूं जब से सोनम कपूर अपने मेकओवर पर काम कर रही थीं। पिछले 10 साल में हमने तकरीबन 2200 बच्चियों को प्रोस्टिट्यूशन से रेस्क्यू किया। फ्री एजुकेशन, हेल्थ केयर, फ्री फूड देकर सशक्त किया है। उनमें से कई बच्चियां स्कॉलरशिप पर यूएस, यूके और कनाडा में पढ़ रही हैं। मुझे लगता है मैंने ये काम किया और ये डॉक्यूमेंट में है। फॉर्ब्स और इंटरनेशनल मैग्जीन्स ने भी इसको छापा है।’

गौरतलब हे की बाद में  विवाद को बढ़ता देख विवेक अपनी ट्वीट डिलीट कर दी है और माफ़ी ही मांग ली है

विवेक ने एकसाथ दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘कभी-कभी किसी को पहली बार में जो मजेदार और हानिरहित लगता है, वैसा दूसरों को शायद नहीं लगता। मैंने पिछले 10 साल, 2000 से ज्‍यादा असहाय लड़कियों के सशक्तिकरण में बिताए हैं। मैं कभी किसी महिला के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता।’ वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘अगर मीम पर मेरे रिप्‍लाई से एक भी महिला आहत हुई है तो इसमें सुधार की जरूरत है। माफी मांगता हूं। ट्वीट डिलीट कर दिया है।’

वहीं विवेक ओबरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को रिलीज होने वाली हैl जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैl इस फिल्म को लेकर विवेक ओबेराय बहुत उत्साहित हैl इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी हुए है फिल्म को चुनाव की वजह से रिलीज़ नहीं होने दिया गया लेकिन अब यह फिल्म 24  मई को थेटर्स में रिलीज़ हो रही है

और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago