बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बहुचर्चित रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस बार अमला रुइया बतौर कर्मवीर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है और अब हर कोई ये जानना चाहता है की आखिर कौन है अमला रुइया जिन्हे बिग बी ने दिया जलदेवी का नाम।
उत्तर प्रदेश में जन्मीं अमला राजस्थान के 518 से ज्यादा गांवों की किस्मत बदल चुकी हैं। सन 1998 में राजस्थान में भयंकर सूखा पड़ा था जिसकी तस्वीर टीवी में देख कर अमला जी का दिल बैठ गया अचानक उन्हें यह एहसास हुआ कि आपदाओं के शिकार लोगों को पैसे और कपड़े भेजना कोई स्थायी समाधान नहीं था। जिसके बाद उन्होंने ‘आकार चैरिटेबल ट्रस्ट’ की स्थापना की। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से चेक डैम बनाकर उन्होंने राजस्थान के 100 गांवों की तस्वीर बदल दी है। सूखे से परेशान गांव के 2 लाख लोगों को डैम बनने के बाद पानी मिलने लगा है।
मुंबई की रहने वाली सोशल वर्कर अमला रुइया ने अपना पहला प्रोजेक्ट मंदवार गांव में शुरू किया था। यहां उनके ट्रस्ट की ओर से बनाए गए दो डैम से किसानों की आय एक साल में करीब 12 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इसके बाद वे राजस्थान के 100 गांवों में 200 डैम बनवा चुकी हैं।
अमला का कहना है कि डैम में जमा पानी का इस्तेमाल खेती के लिए होता है। किसान अब एक साल में तीन फसलों की खेती करते हैं। रुइया का कहना है कि आने वाले समय में वे और उनकी टीम अन्य राज्यों में भी ऐसा ही काम करेगी। उनकी टीम छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी काम कर रही है। बता दें कि वे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी इस तरह का काम कर चुकी हैं।
स्टार्टिंग में अमला जी ने खुद के पैसो और अपने रिश्तेदारों से फण्ड इक्कठा कर डैम बनाने का काम शुरू किया। कुछ समय बाद, रोटरी क्लब उनके समर्थन में आया और फिर कई बड़े संगठनों ने उनकी मदद की। पहले वह 2 से 3 डैम ही बना पाते थे लेकिन अब उनकी टीम 90 चेक डैमस हेर साल बना लेते है। अमला जी कहती है की मरने से पहले 3000 डैम तैयार करना उनका लक्ष्य है।
2011 में, रुइया को सामुदायिक सेवा और सामाजिक उत्थान (Community Service and Social Upliftment) की केटेगरी में लक्ष्मीपत सिंघानिया – आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार (National Leadership Award) से सम्मानित किया गया।2018 में उन्होंने इंडिया आई इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑब्जर्वर अचीवमेंट अवार्ड 2018 प्राप्त किया।रुइया को पानी माता (“जल माता”) के नाम से जाना जाता है।
अमला जी कहती है की पहले उनके परिवार को इस बात से कुछ आपत्तियां थी लेकिन फिर एक दिन उन्होंने अपने पति से कहा: “एक बार मेरा सपना था कि मैं दुनिया के अजूबों को देखूं लेकिन तुम मुझे नहीं ले गए । अब यह मेरा सपना है कि मैं भारत के ग्रामीणों की मदद करने जाऊं और आपको मेरा समर्थन करना पड़ेगा ।उनके पति ने भरोसा दिलाया और आज अमला भारत की अग्रणी वाटर हीरो बन गयी है ।
अमला जी कहती है कीउनके पति के बड़े दिल और सपोर्ट के कारण ही वो लाखो ग्रामीणों की मदद कर पाई है ।अमला रुइया की शादी अशोक रुइया से 1964 में हुई और कपल के 3 बच्चे है दो बेटियों की शादी हो चुकी है और उनके बेटे अतुल रुइया फीनिक्स और पैलेडियम मॉल की श्रृंखला के मालिक हैं।
केबीसी के प्रोमो में अमिताभ बच्चन अमला रुइया को जल देवी के नाम से सम्बोधित करते है। अमला जी जब अपने काम के बार में एक कविता के माध्यम से बताती है तो अमिताभ बच्चन उनसे बहुत प्रभावित नजर आते है और उनके काम की सराहना करते है ।
अमला को कर्मवीर के रूप में दिखाने वाले इस एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को किया जाएगा।.कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में अब तक 2 लोग करोड़पति बन चुके हैं हलाकि अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ के जैकपोट सवाल नहीं खेल पाया है । अब देखना यह है की अमला रुइया जी KBC से कितनी धन राशि जीत कर ले जाती है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…