बॉलीवुड के पार्टी किंग करण जोहर अक्सर अपने घर पर सेलेब्रिटीज के लिए पार्टी ऑर्गनाइज करते रहते हैं।उनकी हाउस पार्टीज में सितारों का जमावडा लगा रहता है। बीते वीकेंड भी करण जोहर के घर ऐसी ही एक इन हॉउस पार्टी हुए थी जिसमे दीपिका पादुकोण, मलाइका-अर्जुन, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, जैकलिन फर्नांडीस, वरुण धवन- नताशा दलाल , शाहिद कपूर- मीरा राजपूत , जोया अख्तर, आदित्य रॉय कपूर, एकता कपूर, तुषार कपूर, अयान मुखर्जी, आफताब शिवदासनी सहित और भी कई सितारे मौजूद थे।
पार्टी का एक वीडियो करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया था. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी वजह वीडियो में नजर आ रही स्टार्स की हालत है। दरअसल वीडियो में सभी सितारे जिस हालत में नजर आ रहे हैं उसके बाद यूजर्स का कहना है कि सभी नशे में धुत हैं।
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि सभी सेलेब ड्रग्स के नशे में हैं । इसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने विधायक की बात को बकवास कहते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कहा ।
सिरसा ने लिखा, ‘उड़ता बॉलीवुड- कल्पना बनाम वास्तविकता । यहां देखिए बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटीज किस तरह ड्रग्स के नशे में धुत नजर आ रहे हैं । अगर आप भी मेरी बात से सहमत हैं तो इन ड्रग्स लेने वाले स्टार्स के खिलाफ आवाज बुलंद करें ।’ सिरसा ने शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, करण जौहर और विक्की कौशल को टैग भी किया है ।
इसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने लिखा, ‘मेरी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थी । यहां किसी ने भी ड्रग्स नहीं ली थी । इसलिए झूठ बातें फैलाना और ऐसे लोगों को बदनाम करना बंद करें जिन्हें आप जानते तक नहीं । मुझे उम्मीद है कि आप हिम्मत जुटाएंगे और सामने आकर माफी मांगेंगे ।’
बता दे की नेताओ के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई है कुछ यूजर का कहना है कि विक्की कौशल का रिएक्शन ऐसा है जैसे वो ड्रग्स लेकर बैठे हों। विक्की कौशल के पास डायरेक्टर अयान मुखर्जी बैठे हुए हैं। जैसे ही कैमरा उनके पास आता है वो हाथ से पीछे कुछ छुपाते हुए नजर आए। यूजर्स ने अयान मुखर्जी को लेकर भी सवाल उठाया कि आखिर वो अचानक क्या छुपा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ‘विक्की कौशल आपको ड्रग्स का प्रचार नहीं करना चाहिए। पर्दे पर रोहित सूरी का किरदार निभाते हुए देखकर बहुत से युवा आपको फॉलो करते हैं।’
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की तस्वीर के साथ कमेंट करते हुए हाउस द जोश लिख रहे हैं. केआरके बॉक्स ऑफिस के नाम से ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि ये हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स. सब पूरी तरह से ड्रंक हैं. हम ये तो नहीं बता सकते हैं कि एल्कोहल ही ली गई है या ड्रग्स।
करण जौहर के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया वीडियो वायरल हो गया है और इसे अब तक 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं। वैसे करण जौहर का ये वीडियो पार्टी में मौजूद स्टार्स के लिए भी सरप्राइज से कम नहीं है। करण ने जैसे ये वीडियो बनाना शुरू किया, अर्जुन कपूर और जोया अख्तर चौंकते हुए कैमरे की तरफ देखते नजर आते हैं वही विक्की कौशल कैमरा देखकर अपनी नाक पर हाथ मारते नजर आते हैं उनका एक्सप्रेशन से ही पार्टी में ड्रग्स लेने के कयास लगाए जा रहे है। कैमरा सामने आता है डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपने पीछे किसी चीज को छिपाते नजर आते हैं वही रणवीर कपूर की हालत भी नशे में लग रही थी।
करण जौहर इंडस्ट्री में हाउस पार्टी देने के लिए काफी मशहूर हैं लेकिन उनकी इस पार्टी में स्टार्स की ऐसी हालत डेक कर फंस काफी नाराज नजर आ रहे है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…