6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नबंवर 2018 को शादी रचा ली थी। आज दोनों की पहली सालगिरह है। शादी की पहली सालगिरह दीपिका और रणवीर निजी तौर पर मनाना चाहते थे लिहाजा यह कपल अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए पंहुचा है ।
तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर से इस कपल की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं । इस मौके पर रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ गोल्डन एम्बरॉयडरी वाली जैकेट पहने नजर आए । साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है । वही दीपिका ने लाल रंग की पारंपरिक सिल्क साड़ी पहनी है ।इस खूबसूरत साड़ी पर गोल्डन कलर की कारीगरी की गई है। हैवी गोल्डन जूलरी पहने माथे पर सिंदूर लगाए दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।रेड साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहने दीपिका दुल्हन की तरह सजी हुई दिखीं।
आपको बता दे दीपिका द्वारा अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पहनी साड़ी इतनी खास क्यों है दरअसल यह वही साड़ी है जो दीपिका को ससुराल की तरफ से कोंकणी शादी के दिन शगुन में मिली थी जी है। जी है अगर दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरों पर नजर डाले तो एक फोटो में फोटो में दीपिका के हाथ में रखी शगुन की थाल में वहीं लाल साड़ी रखी है, जो दीपिका ने पहली एनिवर्सरी के दिन पहनी है। ये साड़ी दीपिका पादुकोण को उनके ससुराल की तरफ से गिफ्ट मिली थी।
दीपिका-रणवीर 14 नवंबर को तिरुपति और पद्मावति के दर्शन करने के बाद 15 नवंबर को परिवार के साथ ही स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए अमृतसर रवाना हो जाएंगे। वहीं 15 तारीख को ही मुंबई वापस आ जाएंगे।
6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका और रणवीर ने पिछले साल इटली में नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की थी । आपको बता दे दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर और 15 नवंबर को दो बार शादी की थी ।दरअसल दीपिका कोंकणी परिवार से हैं और रणवीर सिंधी परिवार से हैं। जैसा की दोनों अलग अलग कल्चरल बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते है इसलिए दोनों के ही परम्पराओ का सम्मान करते हुए दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…