देश में बेटियों की संघर्ष और उनकी सफलता की कई कहानियां है,और इन कहानियों का पर्दे पर बेहतरीन ढंग से चित्रण फिल्मों में किया गया है। उन्हीं में से एक फिल्म है चक दे इंडिया ये फिल्म एक कोच और उसकी टीम की उम्मीदों, जज्बातो, हिम्मत, साहस और सपनो की कहानी है।इस फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह के साथ कई एक्ट्रेस ने काम किया है।शाहरुख की इन एक्ट्रेसों को भले ही रूपहले पर्दे पर बाद में देखा न गया हो लेकिन लोग इन्हें नहीं भूले हैं चलिए आपको बताते हैं कहां है शाहरूख की चक दे इंडिया की एक्ट्रेसेस
टीम की हरियाणवी छोरी छोटी सी कोमल चौटाला को कौन भूल सकता है! कोमल का असली नाम चित्राशी राव है। चित्राशी चक दे… के बाद से लक और फैशन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, साथ ही टीवी पर भी कभी-कभार दिखी हैं।चित्राशी रावत ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शादी कर की है.अब यह कई टीवी शोज और म्यूजिक विडियो कर रहीं है।
टीम की सुपरबोल्ड प्लेयर आलिया बोस तब से कुछ फिल्मों और टीवी कमर्शल्स में नजर आ चुकी हैं। अनैथा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम इंडस्ट्री से की थी वह अब तक तीन मलयाली फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।अनिता ब्रिटिश इंडियन कॉमेडी सीरिज में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमे उन्होंने बिंदिया की भूमिका अदा की थी।ये कई ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।रणबीर कपूर के साथ वर्जिन मोबाइल का ऐड, डेरी मिल्क सिल्क, एसर, डव, मेडिकल अबोर्शन पिल्स आदि शामिल हैं। अनिता ने अखिल नायर से 2011 में शादी की।
टीम की सबसे गुस्सैल पंजाबन बलबीर कौर तान्या अब्रोल की यह तस्वीर अगर आप कहीं और देखते तो पहचान ही नहीं पाते। तान्या ऐक्टिंग करियर संवारने में ही जुटी हैं। वह आपको सोनी के काफी टाइम से चले आ रहे शो ‘सीआईडी’ में भी दिखी होंगी।इसके बाद वह कई फिल्मों में दिखाई दी, जिनमे बेस्ट ऑफ़ लक निक्की, लव यू सोनियो,आतिशबाजी इश्क अदि शामिल है।
टीम की ‘विलेन’ बिंदिया नायक (शिल्पा शुक्ला) के बारे में बताने की कुछ खास जरूरत नहीं है, क्योंकि इनको तो आप फिल्म ‘बीए पास’ में देख ही चुके होंगे। शिल्पा फिल्म दर फिल्म अपनी एक्टिंग से सभी दिल जीत लिया है। ‘फ्रोजन’, ‘राजधानी एक्सप्रेस’, ‘बीए पास’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘बॉम्बेरिया’, ‘जंक्शन’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन्होंने मोहित त्रिपाठी से शादी की है।
फिल्म में गुंजन मेहता का रोल प्ले करने वाली शुभी मेहता असल में रोडीज के प्रतियोगियों में से एक थीं। वहीं से उन्हें इस फिल्म के लिए रोल ऑफर हुआ। फिलहाल, वह इवेंट मैनेजमेंट प्रफेशनल हैं।इसके बाद शुभी मेहता ने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कुछ खास मजेदार किरदार नहीं मिले और उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
टीम की कैप्टन और अपने परिवार और करियर के बीच उलझी सबसे मच्योर खिलाड़ी का किरदार निभाने वाली विद्या मालवडे ने उसके बाद से कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है। अब यह वेब सीरीज में कमाल कर रही हैं।इन्होंने संजय दायमा से शादी की है।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…