बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार साल में बैक टू बैक हिट फिल्में देते है. लेकिन ये साल अक्षय कुमार के लिए फिल्हाल कुछ खास नहीं रहा. साल 2022 में अब तक अक्षय की दो फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. दो फिल्मे फ्लॉप होने के बावजूद अक्षय जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपनी नयी फिल्म लेकर आ रहे है. जल्द ही अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन रिलीज होने वाली है. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट लीड रोल में भूमि पेडनेकर होंगी. इसके सिवा फिल्म में अक्षय कुमार की बहनों का रोल प्ले करने वाली 4 नई एक्ट्रेसेस है. तो आइये आज जानते है इन चार नयी एक्ट्रेस के बारे में.
फिल्म रक्षा बंधन में एक्ट्रेस शाहजमीन कौर अक्षय कुमार की बहन के किरदार में नज़र आने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार शाहजमीन अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. शाहजमीन कौर के सोशल मीडिया को देख कर लगता है कि वो डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग की शौकीन है.
मुंबई की रहने वाली हैं दीपिका खन्ना भी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन में नज़र आने वाली है. इस फिल्म में दीपिका अक्षय की बहन का किरदार निभाने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. रक्षा बंधन से पहले दीपिका को हूज योअर डैडी, ये क्रेजी दिल, गन्दी बात जैसे शो में काम कर चुकी है.
फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय की एक और बहन के किरदार में एक्ट्रेस स्मृति श्रीकांत नज़र आने वाली है. स्मृति श्रीकांत एक एक्ट्रेस होने के साथ एक मॉडल भी हैं. स्मृति इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इससे पहले उन्हें एड्स में देखा गया था.
एक्ट्रेस सादिया खतीब भी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन में उनकी बहन का किरदार निभाने वाली है. सादिया एक एक्ट्रेस हैं. रक्षा बंधन से पहले सादिया बॉलीवुड में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है.
आज यानि 21 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा वही अक्षय कुमार की मूवी रक्षा बंधन सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…