नवरात्रि के खास अवसर पर चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई थी, जगह-जगह विशाल पंडाल सजाए गए और खूब धूम-धाम से दुर्गा पूजा (Durga Puja) मनाई गई. बीते दिनों दुर्गा अष्टमी और नवमी पर कई जगह दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ।
इस खास अवसर पर उत्तर मुंबई सर्बोजानिन दुर्गा पूजा पंडाल में बॉलीवुड सेलेब्स की भी धूम मची हुई थी। जहा काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, जाया बच्चन, करण जोहर, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, सुमोना चक्रवर्त जैसे कई बड़े सेलिब्रिटीज माता दुर्गा के द्दर्शन करने पहुंचे।
आपको बता दे उत्तर मुंबई का ये दुर्गा पूजा पंडाल मुम्बई के सबसे पुराने दुर्गापूजा में से एक है। फ़िल्म मेकर सशधर मुखर्जी और उनकी पत्नी सतिरानी मुखर्जी ने साल 1947 में मुम्बई में इस पूजा की शुरुआत की थी तब से उनकी पीढियां इस पूजा को आगे बढ़ा रही है।फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी ने इस साल भी यहाँ दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें विशाल पंडाल के साथ ही दुर्गा मां की सुंदर प्रतिमा भी सजाई गई।
देब मुखर्जी, सशधर मुखर्जी और सती देवी के पुत्र है । इनके पिता एक सफल निर्माता और फिल्मिस्तान स्टूडियो के सह-संस्थापक थे। देब मुखर्जी बंगाली फिल्मो के एक्टर रह चुके है उनकी पहली शादी से बेटी सुनीता की शादी फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर से हुई है वही दूसरी शर्दी इ बेटा अयान मुखर्जी हुआ।
देब मुखर्जी के दो भाई है जॉय मुखर्जी और शोमू मुखर्जी हैं जिसकी शादी अभिनेत्री तनुजा से हुई थी। इनकी बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी अभिनेत्रियां हैं। वही एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के दादाजी रविन्द्रमोहन मुखर्जी, देब मुखर्जी के पिता सशधर मुखर्जी के बड़े भाई थे । इस रिश्ते से देब मुखर्जी रानी और काजोल के चाचा हुए और दूजा पूजा के दौरान इनकी अपनी चाचा के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली ।
इनके अलावा देब मुखर्जी फिल्म एक्ट्रेस शरबानी मुख़र्जी के मामा लगते है शरबानी ने फिल्म हिंदी फिल्म बॉर्डर से अपने करियर की शुरुवात की थी कुछ हिंदी फिल्मो में काम करने के बाद वो मलयालम फिल्मो में ही नजर आई। दुर्गा पूजा के मोके पर शरबानी का, काजोल, रानी मुख़र्जी, अयान मुख़र्जी, तनीषा मुख़र्जी से अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली ।
आपको बताते चलें कि काजोल आखिरी बार फिल्म हैलीकॉप्टर ईला में नज़र आई थीं जिसके बाद अब वे अजय देवगन की फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर में नज़र आने वाली हैं। बात करें रानी मुखर्जी की तो रानी अपनी फिल्म हिचकी के बाद अब जल्द मर्दानी 2 में नज़र आएंगी।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…