अपने फैंस को खास महत्त्व देने वाले बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। हमेशा अपने खुशमिजाज़ अंदाज़ से अपने फैंस को स्पेशल फील करवाने वाले रणवीर ने आज सुबह सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया कि हर कोई हैरान रह गया। जिंदगी को बिंदास अंदाज में जीने वाले रणवीर सिंह आज सुबह अचानक बहुत इमोशनल हो गए।
दरअसल रणवीर के फैन की आज सुबह बाथरूम में अचानक गिरने से मौत हो गई। रणवीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फैन के साथ वाली फोटोज का कोलाज शेयर करते हुए लिखा है, “RIP LIL HOMIE”.
इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर कौन है ये शख्स? रणवीर के इस फैन का नाम जतिन दुलेरा है।
जतिन ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी सांस नहीं ले पाने की वजह से वो बाथरूम में ही गिर पड़े। जानकारी के मुताबिक, उन्हें कोई बुरी आदतें भी नहीं थीं। जतिन के पिता बहुत ही कम उम्र में गुजर गए। जतिन के दो छोटे भाई बहन भी है। उनकी मां एक सरकारी ऑफिस में काम करती हैं जबकि जतिन फरहान अख्तर के ऑफिस के पास काम करता था।
जतिन का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में रखा गया, जिसमें उनके 700 दोस्त शामिल हुए। जतिन रणवीर की हार्टकोर फैन थे और रणवीर भी उन्हें काफी तवज्जो देते थे।
जतिन की रणवीर सिंह के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, शाहरुख़ खान के साथ की फोटोज भी सामने आई है।
आपको बता दें कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भय्यानी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया की जतिन अक्सर सेलिब्रिटीज के फोटोज और वीडियोस भी शेयर करते थे पर कभी उन्होंने इसका क्रेडिट नहीं माँगा । जतिन विरल भय्यानी के साथ काम करने के भी इच्छुक थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों लन्दन में फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं। 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे है वही दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिआ का किरदार निभाएंगी। शादी के बाद कपल की ये पहली फिल्म साथ में होगी ।
Also Read: रणवीर – दीपिका शादी के बाद पहली बार दिखेंगे इस फिल्म में साथ
फिल्म 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तेलगु, और तमिल भाषाओ में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है ।
तब तक के लिए और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…