Entertainment News

धनतेरस क्यों मनाई जाती है,और इस साल धनतेरस का मुहूर्त

बस कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है.दिवाली से पहले धनतेरस मनाने की परंपरा है.हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है.इस खास दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं. मान्यता है,कि धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन और अन्या चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वहीं घर में हमेशा बरकत बनी रहे, इसलिए धनतेरस के दिन विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी, भगवान धन्वं‍तरि और कुबेर देवता की पूजा करनी चाहिए.

धनतेरस कब है(when is dhanteras)

धनतेरस 10 नवंबर को है

इस साल धनतेरस की तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होगी और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01:57 बजे समाप्त होगी. बता दें कि धनतेरस के दिन प्रदोष काल में पूजा होती है. इसलिए धनतेरस 10 नवंबर को ही मनाई जाएगी. शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस दिन धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:02 बजे से रात 08:00 बजे तक रहेगा. यानी पूजा के लिए आपके पास करीब 01 घंटा 58 मिनट तक का समय रहेगा.

धनतेरस मनाने के पीछे की पौराणिक कथा(The mythological story behind celebrating Dhanteras)

भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुआ थे

शास्त्रों के मुताबिक, जब समुद्र मंथन हुआ था उस समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुआ थे. वो समय कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि थी.यही वजह है कि इस दिन को धनतेरस या धनत्रयोदशी के रूप में जाना जाता है. भगवान धन्वंतरि को विष्णु जी का अंश माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि हाथों में कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस वजह से धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. कहते हैं,कि इससे धन, सौभाग्य, वैभव और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.

एशियाई पैरा गैम्स में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाली,शीतल देवी की कहानी

धनतेरस की पूजा विधि(Dhanteras puja method)

घी या तेल के दीपक के साथ धूप और अगरबत्ती जलाएं

1.मंदिर या पूजा वाली जगह को साफ कर के गंगा जल छिड़क दें

2.अब चौकी पर लाल कपड़ा बिछा देंइसके बाद भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता और मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटा स्थापित करें

3.अक्षत रोली लगाने के बाद प्रतिमा पर लाल फूल अर्पित करेंघी या तेल के दीपक के साथ धूप और अगरबत्ती जलाएं

4.आपने जो भी नया खरीदा है, जैसे-गहने, बर्तन या अन्य कोई चीजें उसे चौकी पर भगवाम और माता लक्ष्मी के सामने रख दें

5.लक्ष्मी चालीस और स्त्रोत समेत कुबेर स्त्रोत का भी पाठ करें

6.मां लक्ष्मी की आरती के बाद मंत्रों का जाप करेंअब मिठाई का भोग लगाकर धनतेरस की पूजा संपन्न करें

धनतेरस के दिन कौनसे कपड़े पहनें(What clothes to wear on Dhanteras)

धनतेरस के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें

धनतेरस के दिन पुरुष रेड सिल्क कुर्ता पहन सकते हैं.पारंपरिक लुक के लिए रेड सिल्क धोती सूट भी पहन सकते हैं. महिलाएं कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ लाल साड़ी पहन सकती हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago