Entertainment News

प्रिया बनर्जी को बेकाबू सीजन 2 में क्यों मिला लीड रोल, डायरेक्टर आरम्भ सिंह ने खोला राज

अभिनेता के निर्देशक आरम्भ सिंह ने हाल ही में आई जमाई 2.0 में अपने जादुई निर्देशन से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया और उन्होंने कई दिलों को जीत लिया, स्टार कास्ट के साथ जमाई 2.0 के दूसरे सीजन को एक अद्भुत सफलता मिली.

आरम्भ जो हमेशा से विभिन्न शैलियों की कोशिश और अपनी कड़ी मेहनत से दर्शको को सबसे अच्छा मनोरंजन देने के लिए पसंद किये जाते है. अब जल्द ही एक साइको थ्रिलर बेकाबू 2 के साथ आ रहे है. बेकाबू 2 प्रिया बनर्जी और आरम्भ सिंह का साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले दोनों ने जमाई राजा 2.0 में साथ काम किया था.

Priya Banerjee lead role in bekaaboo 2

ऑल्ट बालाजी ने बेकाबू के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया. लेकिन डायरेक्टर आरम्भ ने पिछले सीजन से सिर्फ प्रिया बनर्जी को ही इस सीजन में लिया है. प्रिया बेकाबू में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में बन गयी थी क्योंकि बेकाबू में प्रिया मुख्य भूमिका में दिखी.

Aarambh singh considered Priya Banerjee Lucky to for him

प्रिया के साथ अपने अनुभव और बॉन्डिंग को शेयर करते हुए आरम्भ ने बताया: “जब बेकाबू का सीजन 2 मेरे पास आया तो मुझे कहानी और किरदारों को समझने के लिए पहला सीजन देखना पड़ा। और तब मैंने प्रिया को कश्ती का किरदार निभाते हुए देखा, वह पूरी तरह से सीरीज में खरी उतरी थी. तब साथ ही मैं जमाई 2.0 के लिए एक कलाकार देख रहा था, तो मैंने सुझाव दिया कि हम जमाई में अहाना के किरदार के लिए प्रिया को चुन सकते है. प्रिया ने बेहद अच्छा काम किया, और साथ ही हमे एक निर्देशक अभिनेता की जोड़ी के रूप में अच्छी समझ मिली। बेकाबू सीजन 2 में हमने ज्यादातर चेहरे बदल दिए है, उस समय प्रिया को बदलना सवालों से बाहर था क्योंकि हर कोई उससे प्यार करता था. शो के पहले सीजन से ही वो शो का मुख्य किरदार रही. एक बार फिर उसने अपने अभिनय से दर्शको को दिवाना बना दिया. बैक टू बैक उसके साथ काम करने के बाद मुझे एक बेहद अच्छा एक्सपीरियंस मिला. और जब जमाई 2.0 बेहद बड़े स्तर पर सुपरहिट हुआ, तो मुझे यकींन है कि बेकाबू भी अच्छी तरह करेंगी. वह मेरे लिए बहुत भाग्यशाली है ..

Bekaaboo 2 released on ALT Balaji

बेकाबू सीजन 2 एक साइको थ्रिलर है जिसका निर्देशन आरम्भ एम सिंह ने किया है. इसे 15 मार्च 2021 को ऑल्ट बालाजी ओटीटी पर रिलीज़ किया गया. इसमें ताहेर शब्बीर, प्रिया बनर्जी, सुभा राजपूत, पौलमी दास, ताहा शाह, स्मरण साहू और तुषार खन्ना जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

2 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

3 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

4 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

4 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

4 सप्ताह ago