अभिनेता के निर्देशक आरम्भ सिंह ने हाल ही में आई जमाई 2.0 में अपने जादुई निर्देशन से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया और उन्होंने कई दिलों को जीत लिया, स्टार कास्ट के साथ जमाई 2.0 के दूसरे सीजन को एक अद्भुत सफलता मिली.
आरम्भ जो हमेशा से विभिन्न शैलियों की कोशिश और अपनी कड़ी मेहनत से दर्शको को सबसे अच्छा मनोरंजन देने के लिए पसंद किये जाते है. अब जल्द ही एक साइको थ्रिलर बेकाबू 2 के साथ आ रहे है. बेकाबू 2 प्रिया बनर्जी और आरम्भ सिंह का साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले दोनों ने जमाई राजा 2.0 में साथ काम किया था.
ऑल्ट बालाजी ने बेकाबू के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया. लेकिन डायरेक्टर आरम्भ ने पिछले सीजन से सिर्फ प्रिया बनर्जी को ही इस सीजन में लिया है. प्रिया बेकाबू में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में बन गयी थी क्योंकि बेकाबू में प्रिया मुख्य भूमिका में दिखी.
प्रिया के साथ अपने अनुभव और बॉन्डिंग को शेयर करते हुए आरम्भ ने बताया: “जब बेकाबू का सीजन 2 मेरे पास आया तो मुझे कहानी और किरदारों को समझने के लिए पहला सीजन देखना पड़ा। और तब मैंने प्रिया को कश्ती का किरदार निभाते हुए देखा, वह पूरी तरह से सीरीज में खरी उतरी थी. तब साथ ही मैं जमाई 2.0 के लिए एक कलाकार देख रहा था, तो मैंने सुझाव दिया कि हम जमाई में अहाना के किरदार के लिए प्रिया को चुन सकते है. प्रिया ने बेहद अच्छा काम किया, और साथ ही हमे एक निर्देशक अभिनेता की जोड़ी के रूप में अच्छी समझ मिली। बेकाबू सीजन 2 में हमने ज्यादातर चेहरे बदल दिए है, उस समय प्रिया को बदलना सवालों से बाहर था क्योंकि हर कोई उससे प्यार करता था. शो के पहले सीजन से ही वो शो का मुख्य किरदार रही. एक बार फिर उसने अपने अभिनय से दर्शको को दिवाना बना दिया. बैक टू बैक उसके साथ काम करने के बाद मुझे एक बेहद अच्छा एक्सपीरियंस मिला. और जब जमाई 2.0 बेहद बड़े स्तर पर सुपरहिट हुआ, तो मुझे यकींन है कि बेकाबू भी अच्छी तरह करेंगी. वह मेरे लिए बहुत भाग्यशाली है ..
बेकाबू सीजन 2 एक साइको थ्रिलर है जिसका निर्देशन आरम्भ एम सिंह ने किया है. इसे 15 मार्च 2021 को ऑल्ट बालाजी ओटीटी पर रिलीज़ किया गया. इसमें ताहेर शब्बीर, प्रिया बनर्जी, सुभा राजपूत, पौलमी दास, ताहा शाह, स्मरण साहू और तुषार खन्ना जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…