सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद्दुदीन के साथ गुरुवार को हो गई। इस हाई प्रोफाइल शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। फिल्म डायरेक्टर फराह खान, सिंगर नीति मोहन, निहार पंड्या भी शादी में शामिल थे।
वही अनम और असद के हैदराबाद में हुए रिसेप्शन पार्टी में तेलंगना चीफ मिनिस्टर चंद्रशेखर राव, सुपरस्टार राम चरण, मोनिका बेदी शामिल हुई ।मोहम्मद अज़हरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी भी रिसेप्शन में शामिल हुई।
इस हाई प्रोफाइल शादी में कई बड़ी हस्तियां पहुंची, लेकिन अनम के जीजा यानी पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक इस शादी में नहीं पहुंचे। अनम और सानिया ने शादी के फंक्शन की कई फोटो शेयर की है इनमे भी शोएब कही नजर नहीं आये जिसको लेकर मीडिया में खूब बातें हुईं।
इकलौती साली की शादी में जीजा जी के नहीं आने से सानिया मिर्जा के फैंस थोड़ा हैरान है की कही दोनों के रिश्ते में कुछ परेशानी तो नहीं आ गई ।
लेकिन शोएब मलिक के शादी में ना पहुंचने की असली वजह सामने आई है। दरअसल, शोएब मलिक बांग्लादेश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और गुरुवार को उनकी टीम का मैच भी था, जिसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की है।
शोएब ने टेस्ट और वन-डे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए वह पाकिस्तानी टी-20 टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।शोएब अगले साल होने वाली टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगे है और इसी के चलते वो अपनी साली की शादी में भी नहीं आ सके
आपको बता दे सानिया मिर्ज़ा की छोटी बहन अनम मिर्जा की यह दूसरी शादी है साल भर पहले ही उन्होंने तलाक़ लिया था। अनम की पहली शादी हैदराबाद के बिज़नेसमैन अकबर रशीद से 2016 में हुई थी, 2018 में दोनों का तलाक़ हो गया था। अब उन्होंने अपने से तीन साल छोटे असद के साथ नई शुरुआत की है।अनम पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट है और अपना फैशन आउटलेट ‘द लेबल बाजार’ भी चलाती हैं।
असद मोहम्मद अज़हरुद्दीन और पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं। अज़हरुद्दीन ने 1987 में नूरिन से निकाह किया था। 1996 में, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…