सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद्दुदीन के साथ गुरुवार को हो गई। इस हाई प्रोफाइल शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। फिल्म डायरेक्टर फराह खान, सिंगर नीति मोहन, निहार पंड्या भी शादी में शामिल थे।
वही अनम और असद के हैदराबाद में हुए रिसेप्शन पार्टी में तेलंगना चीफ मिनिस्टर चंद्रशेखर राव, सुपरस्टार राम चरण, मोनिका बेदी शामिल हुई ।मोहम्मद अज़हरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी भी रिसेप्शन में शामिल हुई।
इस हाई प्रोफाइल शादी में कई बड़ी हस्तियां पहुंची, लेकिन अनम के जीजा यानी पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक इस शादी में नहीं पहुंचे। अनम और सानिया ने शादी के फंक्शन की कई फोटो शेयर की है इनमे भी शोएब कही नजर नहीं आये जिसको लेकर मीडिया में खूब बातें हुईं।
इकलौती साली की शादी में जीजा जी के नहीं आने से सानिया मिर्जा के फैंस थोड़ा हैरान है की कही दोनों के रिश्ते में कुछ परेशानी तो नहीं आ गई ।
लेकिन शोएब मलिक के शादी में ना पहुंचने की असली वजह सामने आई है। दरअसल, शोएब मलिक बांग्लादेश में खेले जा रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में राजशाही रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और गुरुवार को उनकी टीम का मैच भी था, जिसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की है।
शोएब ने टेस्ट और वन-डे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए वह पाकिस्तानी टी-20 टीम में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।शोएब अगले साल होने वाली टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगे है और इसी के चलते वो अपनी साली की शादी में भी नहीं आ सके
आपको बता दे सानिया मिर्ज़ा की छोटी बहन अनम मिर्जा की यह दूसरी शादी है साल भर पहले ही उन्होंने तलाक़ लिया था। अनम की पहली शादी हैदराबाद के बिज़नेसमैन अकबर रशीद से 2016 में हुई थी, 2018 में दोनों का तलाक़ हो गया था। अब उन्होंने अपने से तीन साल छोटे असद के साथ नई शुरुआत की है।अनम पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट है और अपना फैशन आउटलेट ‘द लेबल बाजार’ भी चलाती हैं।
असद मोहम्मद अज़हरुद्दीन और पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं। अज़हरुद्दीन ने 1987 में नूरिन से निकाह किया था। 1996 में, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…