Entertainment News

यामी गौतम से अंकित गेरा तक इन सेलेब्स ने रचाई गुपचुप शादी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून को गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. यामी ने किसी को भी अपनी शादी की खबर नहीं लगने दी. शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर उन्हें सरप्राइज कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं है यामी गौतम से पहले भी कई सेलेब्स गुप चुप शादी रचा चुके है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के किन किन सेलेब्स ने चोरी छुपे शादी रचाई.

अंकित गेरा (Ankit Gera)

Ankit Gera secretly got married

टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम ऐक्‍टर अंकित गेरा ने शादी कर ली है. अंकित ने नाइजीरिया में रहने वाली भारतीय मूल की राश‍ि पुरी से सीक्रेट वेडिंग कर के अपने फैन्‍स को सरप्राइज कर दिया है. दोनों की शादी बीते 5 जून को चंडीगढ़ में हुई है.

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma)

Evelyn Sharma secretly got married

यामी गौतम के बाद फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी संग गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. एवलिन ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर फैन्स को सरप्राइज कर दिया.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary)

Sapna Choudhary secretly got married

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने गानों और डांस की वजह से पूरे देश में लोकप्रिय हैं। सपना ने वीर साहू से गुपचुप शादी की थी और इसकी खबर कई महीनों बाद सामने आई थी। जब साल 2020 के अक्टूबर में सपना एक बच्चे की मां बनी थी। सपना चौधरी और वीर साहू की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी.

जॉन अब्राहम (John Abraham)

John Abraham secretly got married

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने बैंकर प्रिया रुंचाल से साल 2014 में गुपचुप शादी की थी. साल 2014 में दोनों अमेरिका के लॉस एंजेलिस में छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन दोनों ने वहां गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. जॉन और प्रिया ने शादी से पहले एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

Rani Mukerji secretly got married

आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के रिलेशन की खबरें कई सालों से चर्चा में थी, लेकिन 21 अप्रैल 2014 को इटली में रानी मुखर्जी के साथ आदित्य चोपड़ा की गुपचुप शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उनकी शादी में केवल 20 लोग ही शामिल हुए थे.

आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)

Aftab Shivdasani secretly got married

बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने भी गुपचुप शादी की थी. 11 जून 2014 को आफताब ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड निन दुसांज से शादी की थी. इस जोड़े ने परिवार के कुछ करीबी लोगों के बीच ही शादी की थी.

किम शर्मा (Kim Sharma)

Kim Sharma secretly got married

सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा ने केन्याई बिजनेसमैन अली पंजानी के साथ गुपचुप शादी कर के सभी को हैरान कर दिया था. दोनों के रिलेशनशिप के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी। कपल ने अगस्त 2010 में केन्या के मोंबासा में शादी की.

जूही चावला (Juhi Chawla)

Juhi Chawla secretly got married

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. जूही और जय खुद को हमेशा सिर्फ दोस्त ही बताते थे लेकिन दोनों की गुपचुप शादी ने सभी को हैरान कर दिया था. इस जोड़े ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की घोषणा उस वक्त की जब जूही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

Neha Dhupia secretly got married

 बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने अच्छे दोस्त अंगद बेदी से दिल्ली में 10 मई 2018 को गुपचुप तरीके से एक गुरुद्वारे में शादी की थी. नेहा के सबसे अच्छे दोस्त करण जौहर ने ट्विटर पर नेहा और अंगद की शादी की खबर शेयर की थी.

अमृता राव (Amrita Rao)

Amrita Rao secretly got married

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव को फिल्म विवाह से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. अमृता राव ने आरजे अनमोल से साल 2016 में शादी की थी. इन दोनों की शादी कभी किसी को नहीं लगी थी यहां तक की इनकी शादी की तस्वीरें भी किसी के सामने नहीं आयी थी. दोनों ने एक सिंपल सी तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की न्यूज़ फैन्स को दी थी. हाल ही में दोनों एक बेटे के माता पिता भी बन चुके है.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

Urmila Matondkar secretly got married

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च 2016 को कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से गुपचुप शादी रचाई थी. आपको बतादें कि मोहसिन उर्मिला से 10 साल छोटे है. मनीष मल्होत्रा ने इनकी शादी की तस्वीर शेयर कर के इनकी वेडिंग का खुलासा किया था.

रेखा (Rekha)

Rekha secretly got married

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा ने विनोद मेहरा से गुपचुप तरीके से कोलकाता में हुई थी. विनोद मेहरा की माँ रेखा को बिलकुल पसंद नहीं करती थी और न ही अपने घर की बहू बनाना चाहती थी इसलिए रेखा और विनोद ने चोरी छुपे शादी रचा ली थी. शादी के बाद जब विनोद रेखा को अपने घर लेकर आए तब उनकी माँ ने रेखा को घर से धक्का मार के निकल दिया था और रिश्ते को वही खत्म कर दिया था.

दिव्या भारती (Divya Bharti)

Divya Bharti secretly got married

बॉलीवुड में सबसे कम उम्र में दिव्या भारती ने कामयाबी हासिल की थी. हालाँकि अब दिव्या इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी लोगो के दिलो में ज़िंदा है. दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप साल 1992 ने शादी रचाई थी लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दिव्या की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गयी थी. इन दोनों की शादी के बारे में मीडिया को भी काफी लम्बे समय बाद पता लगा था.

हेमा मालिनी (Hema Malini)

Hema Malini secretly got married

बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ कई आइकॉनिक सीन दिए हैं, जो आज तक काफी पसंद किए जाते हैं. धर्मेंद्र और हेमा एक दूसरे से खूब प्यार करते थे लेकिन दोनों की शादी में कई रुकावट आई थी. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी उन्हें तलाक देने को तैयार नहीं थी.लेकिन फिर भी हेमा और धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल कर गुपचुप तरीके से शादी की. \

मेघना नायडू (Meghna Naidu)

Meghna Naidu secretly got married

एक्ट्रेस मेघना नायडू ने पुर्तगाली टेनिस प्लेयर लुई से गुपचुप शादी की थी, दोनों ने अपनी शादी की खबर 2 साल तक छुपा कर रखी थी. सालो बाद जब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आयी लोगों को इस बात का पता लगा. शादी से पहले दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे.

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai)

Manoj Bajpai secretly got married

बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी नेहा ने अप्रैल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी की. नेहा का असली नाम शबाना रज़ा है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे की ये मनोज की दूसरी शादी है. मनोज ने अपने करियर की शुरुआत में दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चली और सिर्फ दो महीने में टूटगयी इस शादी के टूटने की वजह मनोज का स्ट्रग्ग्लिंग करियर था. मनोज ने अपनी पहली शादी के टूटने के 7 साल बाद नेहा से शादी की थी.

मोनाली ठाकुर (Monali Thakur)

Monali Thakur secretly got married

बॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर भी इस लिस्ट में शामिल है. मोनाली ने अपनी शादी को करीब 3 साल तक छुपा कर रखा था. मोनाली ठाकुर ने 2017 में माइक रिचार से शादी की थी. यहां तक की मोनाली की शादी में उनके परिवार के लोग भी नहीं शामिल हुए थे. दोनों की मुलाकात स्विट्ज़रलैंड में हुई थी यहां दोनों का अपना एक रेस्टुरेंट भी है. 

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 सप्ताह ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

4 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 महीना ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 महीना ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 महीना ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 महीना ago