Yash to Naga Chaitanya, these South stars married to their co-stars
भारतीय सिनेमा में इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है. हाल ही में रिलीज हुई ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ के चलते साउथ इंडस्ट्री के स्टार खूब चर्चा में है. फैंस इन स्टार्स के बारे में सभी चीज़े जानना पसंद करते है. साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्हे काम के दौरान अपनी को स्टार से प्यार हो गया और उन्होंने शादी रचा ली. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन से साउथ स्टार शामिल है
साउथ स्टार यश की हाल ही में आयी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म के चलते यश लगातार सुर्खियों में बने हुए है. यश की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने एक्ट्रेस राधिका पंडित से साल 2016 में शादी रचाई थी. यश और राधिका की पहली मुलाकात ‘नन्दगोकुल’ नाम के शो के सेट पर हुई थी. यश और राधिका को ‘मिस्टर और मिसेस रामचरी’ और ‘रैम्बो स्ट्रेट फॉरवर्ड’ जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है.
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन को भी अपनों को एक्ट्रेस अमला से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने साल 1992 में शादी रचाई थी. नागार्जुन और अमला साउथ की कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है जिसमे ‘किराई दादा’, ‘चिन्ना बाबू’, ‘शिवा’, ‘प्रेम युद्धम’ और ‘निर्णयम’ जैसी फिल्में शामिल है. अमला से नागार्जुन की दूसरी शादी है.
साउथ स्टार सूर्या भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या और ज्योतिका एक साथ पहली बार फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में नजर आए थे, इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे के करीब आए और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. कपल ने साल 2006 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी शादी के बाद दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने.
साउथ इंडस्ट्री में नागा चैतन्य और समांथा प्रभु की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. समांथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात फिल्म ‘मैया चेसवे’ के सेट पर हुई थी लेकिन इस दौरान दोनों किसी दूसरे को डेट कर रहे थे. मैया चेसवे फिल्म के बाद दोनों फिल्म ‘सूर्या’ में भी साथ नजर आए और यही से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई लेकिन ये शादी ज्यादा न चल सकी और साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।
साउथ इंडस्ट्री का पॉवरफुल कपल महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी इस लिस्ट में शामिल है. महेश बाबू की मुलाकात नम्रता से पहली बार फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म के सेट से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. नम्रता महेश से उम्र में चार साल बड़ी है. दोनों ने एक-दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया था और फिर साल 2005 में कपल ने शादी कर ली.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…