भारतीय सिनेमा में इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है. हाल ही में रिलीज हुई ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ के चलते साउथ इंडस्ट्री के स्टार खूब चर्चा में है. फैंस इन स्टार्स के बारे में सभी चीज़े जानना पसंद करते है. साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्हे काम के दौरान अपनी को स्टार से प्यार हो गया और उन्होंने शादी रचा ली. तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन से साउथ स्टार शामिल है
साउथ स्टार यश की हाल ही में आयी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म के चलते यश लगातार सुर्खियों में बने हुए है. यश की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने एक्ट्रेस राधिका पंडित से साल 2016 में शादी रचाई थी. यश और राधिका की पहली मुलाकात ‘नन्दगोकुल’ नाम के शो के सेट पर हुई थी. यश और राधिका को ‘मिस्टर और मिसेस रामचरी’ और ‘रैम्बो स्ट्रेट फॉरवर्ड’ जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है.
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन को भी अपनों को एक्ट्रेस अमला से प्यार हुआ था जिसके बाद दोनों ने साल 1992 में शादी रचाई थी. नागार्जुन और अमला साउथ की कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है जिसमे ‘किराई दादा’, ‘चिन्ना बाबू’, ‘शिवा’, ‘प्रेम युद्धम’ और ‘निर्णयम’ जैसी फिल्में शामिल है. अमला से नागार्जुन की दूसरी शादी है.
साउथ स्टार सूर्या भी इस लिस्ट में शामिल है. सूर्या और ज्योतिका एक साथ पहली बार फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में नजर आए थे, इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक दूसरे के करीब आए और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. कपल ने साल 2006 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी शादी के बाद दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने.
साउथ इंडस्ट्री में नागा चैतन्य और समांथा प्रभु की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. समांथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात फिल्म ‘मैया चेसवे’ के सेट पर हुई थी लेकिन इस दौरान दोनों किसी दूसरे को डेट कर रहे थे. मैया चेसवे फिल्म के बाद दोनों फिल्म ‘सूर्या’ में भी साथ नजर आए और यही से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई लेकिन ये शादी ज्यादा न चल सकी और साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।
साउथ इंडस्ट्री का पॉवरफुल कपल महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर भी इस लिस्ट में शामिल है. महेश बाबू की मुलाकात नम्रता से पहली बार फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म के सेट से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. नम्रता महेश से उम्र में चार साल बड़ी है. दोनों ने एक-दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया था और फिर साल 2005 में कपल ने शादी कर ली.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…