Entertainment News

‘ये है मोहब्बतें’ फेम शिरीन मिर्जा को ब्वॉयफ्रेंड ने बॉलीवुड अंदाज़ में किया प्रपोज

टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में ‘सिम्मी भल्ला’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जाता है. वही शिरीन अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल वैलेंटाइन डे पर शिरीन ने अपने प्यार का इज़हार किया था. तो वही अब उनके बॉयफ्रेंड ने हसन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है.

वैलेंटाइन के मौके पर शिरीन ने हसन सरताज संग अपने रिलेशनशिप की बात को कन्फर्म किया था. जिसके बाद अब शिरीन के बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया जिसके तस्वीरें शिरीन ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. दोनों ही सेलिब्रेशन के लिए जयपुर गए थे, जहां हसन ने शिरीन को प्रपोज किया। ये तस्वीरें टीवी सेलेब्स और फैंस खूब पसंद कर रहे है और शिरीन की इस ख़ुशी की उन्हें ढेरों बधाइयाँ दे रहे है.

Shireen Mirza gets perfect, romantic proposal from beau Hasan Sartaj

शिरीन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा: शिरीन ने इन तस्वीरों शेयर करते हुए लिखा, हां, कहना इतना आसान कभी नहीं रहा. मेरे पसंदीदा अजीबोगरीब हसन सरताज के साथ एक अंतहीन रोमांच का इंतजार नहीं किया जा सकता. हमारे लिए चीयर्स. इन तस्वीरों में शिरीन ने ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है तो वही हसन ने ब्लैक कोट को वाइट शर्ट्स के साथ पहना हुआ है. दोनों साथ बेहद खुश दिख रहे.

वही ईटाइम्स संग बातचीत में शिरीन मिर्जा ने बताया कि, ”मैं खुद हसन के लिए सरप्राइज प्लान कर रही थी। वैलेंटाइन्स डे मेरे लिए कभी इतना स्पेशल नहीं रहा, जितना इस बार रहा। मेरा यह वैलेंटाइन हसन की वजह से यादगार बना। शिरीन ने बताया कि वो हसन को स्पेशल महसूस कराना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने एक प्रॉपर्टी को पूरा बुक कर लिया था। इसकी तयारी शिरीन ने पिछले दो हफ्तों तक की थी। शिरीन ने आगे बताया कि हसन एक दिन पहले पहुंचे और उन्होंने होटल में चेक इन किया। वैलेंटाइन्स डे के दिन मैं उन्हें गेस्ट हाउस में लेकर गई, जहां हमारा रॉयल स्वागत होना था। गुलाब की पत्तियां हम पर वहां मौजूद लोग गिरा रहे थे। लाल रंग के हार्ट बलून्स और गुलाब से सजावट हुई थी। जब हम अंदर गए तो वह यह सब देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे।”

Shireen Mirza’s boyfriend proposed her in bollywood style

वही इसके आगे शिरीन ने प्रपोज़ल पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि: अचानक से हसन ने मुझसे कहा कि मैं मुड़ जाऊं। वह अपने घुटने पर बैठे और मैंने कहा कि तुम यह क्या कर रहे हो? मैं रोने लगी थी, काफी इमोशनल हो गई थी। हसन ने मुझसे पूछा, क्या तुम मेरे से शादी करोगी? मैं हां कह दिया। मेरे लिए यह सबसे आसान निर्णय था जो मैंने लिया। मेरे लिए यह एकदम बॉलीवुड फिल्मों में किए जाने वाले प्रपोजल की तरह था।

बारे में बताते हुए शिरीन ने कहा कि हम दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधें। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि फेयरीटेल्स होती हैं। मैंने हमेशा एक ऐसे ही लड़के को पाने की दुआ मांगती थी जो हसन हैं, इंशा अल्लाह।”

साथ ही आपको बता दें, शिरीन मिर्जा सीरियल ये है मोहब्बतें  में नजर आई थीं. शो में उन्हें खूब पसंद किया गया था. इसके सिवा शिरीन को सावधान इंडिया, एमटीवी गर्ल्स नाइट, ये है आशिकी, 24,  गुटर गू, ढाई किलो प्रेम जैसे कई फेमस टीवी शोज में देखा जा चुका है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago