Abhishek Malik engaged to girlfriend Suhani Chaudhary, shares photos
साल 2021 की शुरुआत से ही बॉलीवुड टेलीविज़न में शादी की शहनाई बजना शुरू हो गयी है. वही अब एक और टीवी एक्टर जल्द ही शादी करने वाले है हम बात कर रहे है टीवी एक्टर अभिषेक मलिक की जिन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से सगाई की है.
‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे शो में नज़र आए अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी से सगाई कर ली है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की. 26 जनवरी को अभिषेक का लाइफस्टाइल और फैशन ब्लॉगर सुहानी का रोका हुआ और दोनों ने इस सेरिमनी की तस्वीरें और वीडियो अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसके बाद फैंस की बधाइयों की लाइन लग गयी.
अभिषेक ने सुहानी को प्रपोज करते हुए और रिंग पहनाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ ही लिखा, ‘आई लव यू मंगेतर #rokafied। वही सुहानी ने भी अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कियाऔर साथ ही लिखा: ‘आई लव यू मंगेतर #rokafied।
वहीं, अभिषेक ने एक फोटो शेयर की है इस पिक में अभिषेक ने सुहानी, सुहानी को अपनी बाहों में कसकर पकड़ा हुआ है, इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘आई लव यू. फैंस और फ्रेंड्स कमेंट कर इस कपल को बधाई दे रहे है.
टेलीचक्कर’ को दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी के बारे मई बताते हुए अभिषेक ने कहा: “मैं सुहानी से दिल्ली में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए लॉकडाउन के दौरान मिला था। इसके बाद हम अक्सर मिलने लगे, जिससे हमें ये एहसास हुआ कि हम दोनों की रिलेशनशिप दोस्ती से बढ़कर है। हमने इसके बाद डेटिंग करनी शुरू कर दी, हमारी फैमिलीज हम दोनों के बारे में जानती थीं और जल्द से जल्द इस रिश्ते को ऑफिशियल करना चाहती थीं। इसलिए हम दोनों की फैमिली ने एक साथ हमारा रोका करवाने का फैसला लिया। सुहानी एक फैशन डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट हैं। मैं हमेशा उस लड़की के साथ सेटल होना चाहता था, जो अपने प्रोफेशन में एक्टर नहीं हो और सुहानी मेरे लिए एक परफेक्ट पार्टनर हैं।”
वही शादी के बारे में अभिषेक ने बताया की: दोनों परिवारों ने अभी तक शादी की डेट नहीं तय की है। लेकिन, दोनों इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक शादी कर सकते है.
साथ ही आपको बता दें कि अभिषेक की मंगेतर सुहानी चौधरी लाइफस्टाइल और फैशन ब्लॉगर हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक मलिक ‘पिंजरा खूबसूरती का’ में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…