टेलीविज़न का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर इस वक़्त जश्न का माहौल है सालों से दर्शकों का दिल जीत रहे इस शो ने अपने 3000 एपिसोड पुरे कर लिए है।
शो कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में पहले पायदान पर बना हुआ है. शो में आए 5 साल के लीप के बाद कहानी ने रफ्तार पकड़ी है. कार्तिक-नायरा का बिछड़ना, कार्तिक कायरव का इमोशनल बॉन्ड , कार्तिक की वेदिका से शादी और का ट्रैक और अब कार्तिक-नायरा का बेटे की खातिर एकसाथ रहने का ट्रैक दर्शकों के बीच हिट हो रहा है. लेकिन कार्तिक-नायरा को अलग करने पर मेकर्स को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
इसी बीच शो के 3000 एपिसोड पुरे होने की ख़ुशी में शो के निर्माता राजन शाही ने अपने घर पर एक पार्टी थ्रो की जिसमे शो के लीड पेअर मोहसिन खान और शिवांगी जोशी सहित ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी टीम मौजूद थी।
पार्टी में तन्मय शाह, मोहसिन खान, मेधा जंबोताकर, शहजाद शेख, क्षितिज जोग, सिमरन खन्ना, नियाती जोशी, सचिन त्यागी, अली हसन, शिल्पा रायजादा, स्वाति चिटनिस, पंखुड़ी अवस्थी और अन्य लोग भी वहां मौजूद थे।
पूरी कास्ट ने जमकर जश्न बनाया सब से मिल कर केक काटा और डांस परफॉरमेंस भी हुई कार्तिक-नायरा का रोमांटिक डांस के साथ ही शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने राजन शाही के साथ भी डांस किया
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ शो की शुरुवात 11 सितम्बर 2008 को अक्षरा और नैतिक की कहानी से शुरू हुई थी और पिछले 11 सालो में शो के 3000 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके है पर शो में अभी भी वैसे ही ताजगी बानी हुई है
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो अपनी टीम के लिए मैचमेकरों के रूप में भी सुर्खियां बटोरी है हिना खान – रॉकी जायसवाल, कांची सिंह – रोहन मेहरा, प्रियंका उधवानी – अंशुल पांडे, लता सभरवाल – संजीव सेठ को शो के सेट पर ही प्यार हुआ और वे हमेशा के लिए एक हो गए इसी लिस्ट में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का नाम भी शामिल है जो ऑन स्क्रीन पति पत्नी का किरदार निभाते निभाते सच मुच में एक दूसरे को दिल दे बैठे है और अब दोनों का रियल लाइफ रोमांस भी काफी चर्चा में हे
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…