Entertainment News

येशा रूघानी से मनन जोशी तक ये है शो कभी कभी इत्तेफाक से की स्टार कास्ट 

टीवी चैनल स्टार प्लस प्रसारित होने वाला शो कभी कभी इत्तेफाक से दशकों के बीच अपनी जगह बना रहा है. यह सीरियल कॉकक्रो पिक्चर्स और शाइका एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. वही दर्शक इसे पसंद भी कर रहे है, वही दर्शक शो को कास्ट को भी काफी पसंद कर रही है तो आइये आज इस शो की स्टारकास्ट से जुड़ी बातें जानते है.

येशा रूघानी (Yesha Rughani)

Yesha Rughani is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

कभी कभी इत्तेफाक से शो की मुख्य किरदार गुनगुन भटनागर का किरदार टीवी एक्ट्रेस येशा रूघानी निभा रही है. यशा रूघानी ने साल 2017 में जीत गई तो पिया मोरे टीवी शो से अपने टेलीविज़न डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें साल 2018 में टीवी शो मुस्कान में मुस्कान बोस की मुख्य भूमिका निभाई थी.

मनन जोशी (Manan Joshi)

Manan Joshi is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

कभी कभी इत्तेफाक से शो की मुख्य किरदार अनुभव कुलश्रेष्ठ की भूमिका में एक्टर मनन जोशी को देखा जा रहा है. मनन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में स्टार भारत के टीवी सीरियल काल भैरव रहस्य से की थी. इस शो में मनन को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद मनन को टीवी सीरियल शुभ लाभ में भी मुख्य भूमिका में देखा गया था.

संदीप राजोरा (Sandeep Rajora)

संदीप राजोरा को शो कभी कभी इत्तेफाक से में गुनगुन भटनागर के पिता रिद्धेश भटनागर के रूप में देखा जा रहा है. संदीप को साल 2001 में आये टीवी शो कुसुम में देखा गया था. इसके सिवा संदीप को टीवी शो दिल ही तो है, झूमे जिया रे, दिल की नजर से खूबसूरत और संकट मोचन महाबली हनुमान जैसे कई शो में देखा गया है. 

राजीव कुमार (Rajiv Kumar)

Rajiv Kumar is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

टीवी शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ के पिता चंद्रगुप्त कुलश्रेष्ठ का रोल एक्टर राजीव कुमार निभा रहे है. राजीव कुमार ने टीवी शो विरासत से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. राजीव सास बिना ससुराल, ससुराल गेंदा फूल, उड़ान और सजदे तेरे प्यार में जैसे टीवी शो में देखा जा चुका है.

निशिगंधा वाड (Nishigandha Wad)

Nishigandha Wad is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ की माँ के किरदार में एक्ट्रेस निशिगंधा वाड को देखा जा रहा है. निशिगंधा वाड को टीवी शो ससुराल सिमर का में सुजाता राजेंद्र भारद्वाज के किरदार में देखा गया था. इसके सिवा उन्हें कई टीवी शो, हिंदी फिल्में और मराठी फिल्मों में भी देखा गया है.  

डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani)

Delnaaz Irani is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

डेलनाज ईरानी शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ की मौसी का किरदार निभा रही है. डेलनाज़ ईरानी को कई फिल्मों और धारावाहिकों में देखा गया है. डेलनाज़ को रियलिटी शो बिग बॉस 6 में भी देखा गया है. डेलनाज़ को कल हो ना हो, भूतनाथ, रा.वन, प्यार में ट्विस्ट और दिल ने जिसे अपना कहा जैसी फिल्मों में देखा गया है.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago