Entertainment News

येशा रूघानी से मनन जोशी तक ये है शो कभी कभी इत्तेफाक से की स्टार कास्ट 

टीवी चैनल स्टार प्लस प्रसारित होने वाला शो कभी कभी इत्तेफाक से दशकों के बीच अपनी जगह बना रहा है. यह सीरियल कॉकक्रो पिक्चर्स और शाइका एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. वही दर्शक इसे पसंद भी कर रहे है, वही दर्शक शो को कास्ट को भी काफी पसंद कर रही है तो आइये आज इस शो की स्टारकास्ट से जुड़ी बातें जानते है.

येशा रूघानी (Yesha Rughani)

Yesha Rughani is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

कभी कभी इत्तेफाक से शो की मुख्य किरदार गुनगुन भटनागर का किरदार टीवी एक्ट्रेस येशा रूघानी निभा रही है. यशा रूघानी ने साल 2017 में जीत गई तो पिया मोरे टीवी शो से अपने टेलीविज़न डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें साल 2018 में टीवी शो मुस्कान में मुस्कान बोस की मुख्य भूमिका निभाई थी.

मनन जोशी (Manan Joshi)

Manan Joshi is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

कभी कभी इत्तेफाक से शो की मुख्य किरदार अनुभव कुलश्रेष्ठ की भूमिका में एक्टर मनन जोशी को देखा जा रहा है. मनन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में स्टार भारत के टीवी सीरियल काल भैरव रहस्य से की थी. इस शो में मनन को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद मनन को टीवी सीरियल शुभ लाभ में भी मुख्य भूमिका में देखा गया था.

संदीप राजोरा (Sandeep Rajora)

संदीप राजोरा को शो कभी कभी इत्तेफाक से में गुनगुन भटनागर के पिता रिद्धेश भटनागर के रूप में देखा जा रहा है. संदीप को साल 2001 में आये टीवी शो कुसुम में देखा गया था. इसके सिवा संदीप को टीवी शो दिल ही तो है, झूमे जिया रे, दिल की नजर से खूबसूरत और संकट मोचन महाबली हनुमान जैसे कई शो में देखा गया है. 

राजीव कुमार (Rajiv Kumar)

Rajiv Kumar is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

टीवी शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ के पिता चंद्रगुप्त कुलश्रेष्ठ का रोल एक्टर राजीव कुमार निभा रहे है. राजीव कुमार ने टीवी शो विरासत से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. राजीव सास बिना ससुराल, ससुराल गेंदा फूल, उड़ान और सजदे तेरे प्यार में जैसे टीवी शो में देखा जा चुका है.

निशिगंधा वाड (Nishigandha Wad)

Nishigandha Wad is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ की माँ के किरदार में एक्ट्रेस निशिगंधा वाड को देखा जा रहा है. निशिगंधा वाड को टीवी शो ससुराल सिमर का में सुजाता राजेंद्र भारद्वाज के किरदार में देखा गया था. इसके सिवा उन्हें कई टीवी शो, हिंदी फिल्में और मराठी फिल्मों में भी देखा गया है.  

डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani)

Delnaaz Irani is star cast of show Kabhi Kabhi Ittefaq Se

डेलनाज ईरानी शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ की मौसी का किरदार निभा रही है. डेलनाज़ ईरानी को कई फिल्मों और धारावाहिकों में देखा गया है. डेलनाज़ को रियलिटी शो बिग बॉस 6 में भी देखा गया है. डेलनाज़ को कल हो ना हो, भूतनाथ, रा.वन, प्यार में ट्विस्ट और दिल ने जिसे अपना कहा जैसी फिल्मों में देखा गया है.

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago