टीवी चैनल स्टार प्लस प्रसारित होने वाला शो कभी कभी इत्तेफाक से दशकों के बीच अपनी जगह बना रहा है. यह सीरियल कॉकक्रो पिक्चर्स और शाइका एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. वही दर्शक इसे पसंद भी कर रहे है, वही दर्शक शो को कास्ट को भी काफी पसंद कर रही है तो आइये आज इस शो की स्टारकास्ट से जुड़ी बातें जानते है.
कभी कभी इत्तेफाक से शो की मुख्य किरदार गुनगुन भटनागर का किरदार टीवी एक्ट्रेस येशा रूघानी निभा रही है. यशा रूघानी ने साल 2017 में जीत गई तो पिया मोरे टीवी शो से अपने टेलीविज़न डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें साल 2018 में टीवी शो मुस्कान में मुस्कान बोस की मुख्य भूमिका निभाई थी.
कभी कभी इत्तेफाक से शो की मुख्य किरदार अनुभव कुलश्रेष्ठ की भूमिका में एक्टर मनन जोशी को देखा जा रहा है. मनन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में स्टार भारत के टीवी सीरियल काल भैरव रहस्य से की थी. इस शो में मनन को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद मनन को टीवी सीरियल शुभ लाभ में भी मुख्य भूमिका में देखा गया था.
संदीप राजोरा को शो कभी कभी इत्तेफाक से में गुनगुन भटनागर के पिता रिद्धेश भटनागर के रूप में देखा जा रहा है. संदीप को साल 2001 में आये टीवी शो कुसुम में देखा गया था. इसके सिवा संदीप को टीवी शो दिल ही तो है, झूमे जिया रे, दिल की नजर से खूबसूरत और संकट मोचन महाबली हनुमान जैसे कई शो में देखा गया है.
टीवी शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ के पिता चंद्रगुप्त कुलश्रेष्ठ का रोल एक्टर राजीव कुमार निभा रहे है. राजीव कुमार ने टीवी शो विरासत से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. राजीव सास बिना ससुराल, ससुराल गेंदा फूल, उड़ान और सजदे तेरे प्यार में जैसे टीवी शो में देखा जा चुका है.
शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ की माँ के किरदार में एक्ट्रेस निशिगंधा वाड को देखा जा रहा है. निशिगंधा वाड को टीवी शो ससुराल सिमर का में सुजाता राजेंद्र भारद्वाज के किरदार में देखा गया था. इसके सिवा उन्हें कई टीवी शो, हिंदी फिल्में और मराठी फिल्मों में भी देखा गया है.
डेलनाज ईरानी शो कभी कभी इत्तेफाक से में अनुभव कुलश्रेष्ठ की मौसी का किरदार निभा रही है. डेलनाज़ ईरानी को कई फिल्मों और धारावाहिकों में देखा गया है. डेलनाज़ को रियलिटी शो बिग बॉस 6 में भी देखा गया है. डेलनाज़ को कल हो ना हो, भूतनाथ, रा.वन, प्यार में ट्विस्ट और दिल ने जिसे अपना कहा जैसी फिल्मों में देखा गया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…